प्रधानाध्यापक हुए सेवानिवृत
विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित,
बड़ी संख्या में शिक्षक व छात्र हुए उपस्थित.
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा नगर.
शहर के विख्यात विद्यालय सारण एकेडमी के प्रधानाध्यापक विजय कुमार सिंह बुधवार को सेवानिवृत हो गए. विद्यालय परिवार की तरफ से उनका भव्य विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी तथा शिक्षक प्रतिनिधियों एवं आगंतुक गणमान्यों ने श्री सिंह के कार्यकाल की सराहना की तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला. सभी ने उनके शैक्षणिक यात्रा तथा उनके कुशल नेतृत्वक्षमता के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने शिक्षक की गरिमा को सर्वोपरि बताते हुए उन्हें कर्तव्य पथ पर अविचलित हो चलने की सीख दी तथा श्री सिंह के स्वस्थ जीवन की कामना की.
छपरा के विधायक एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ सी एन गुप्ता ने विद्यालय में शैक्षणिक वातावरण को सुदृढ़ करने पर बल देते हुए आदर्श विद्यालयों का अनुकरण करने की बात कही. उन्होंने सेवानिवृत हो रहे प्रधानाध्यापक के स्वस्थ जीवन की कामना की तथा नए प्रधानाध्यापक के बेहतर कार्यकलाप के लिए अग्रिम बधाइयां दी.
क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक विनय कुमार सिंह ने कहा कि कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण के साथ विद्यालय के विकास के कार्यों में प्रधानाध्यापक लगातार प्रयास करते रहे हैं. आरडीडीई ने उन्हें सहनशीलता करुणा एवं संवेदना से भरा हुआ व्यक्तित्व बताया.
पूर्व एमएलसी प्रत्याशी आनंद पुष्कर ने कहा कि इस विद्यालय की भूमि मेरे पिता और मुझे एक पहचान देने में सहयोगी रही है. उन्होंने श्री सिंह के कार्यों की सराहना की तथा शिक्षा और शिक्षक हित में कार्य करने की बाते कहीं. उन्होंने विद्यालय में एक माडल भवन बनाने की जरूरत पर बल दिया.
पूर्व मेयर राखी गुप्ता ने विजय और आमोद को एक दूसरे का पूरक बताया तथा विद्यालय के सर्वांगीण विकास में इनके योगदान की सराहना करते हुए भविष्य में इनसे अपेक्षा भी की.
स्वर्ण व्यवसाई व समाजसेवी वरुण प्रकाश ने विद्यालय से जुड़ी अपनी छात्र जीवन की यादों को साझा किया और उसके समर्थन में बच्चों से नारे भी लगवाए.
प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव विद्यासागर विद्यार्थी ने कहा कि विजय बाबू की समयनिष्ठा अनुकरणीय है.
इस अवसर पर शिक्षक शिक्षिकाओं सहित सभी अतिथियों ने अंग वस्त्र, बुके और शॉल भेंट कर श्री सिंह को सम्मानित किया.
समारोह को सेवा निवृत बैंक पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव दिलीप कुमार, जिला अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, संयुक्त सचिव प्रकाश कुमार, दीनबंधु शास्त्री, कोषाध्यक्ष रजनीश कुमार, पूर्व प्राचार्य रजनीकांत सिंह, हरेंद्र सिंह, राजा जी राजेश आदि ने संबोधित किया.
संचालन वर्तमान प्रधानाध्यापक आमोद कुमार सिंह ने किया. इसके पूर्व संगीत शिक्षिका कंचन बाला ने स्वागत गीत गाकर सभी आगंतुकों का अभिनंदन किया. तो वहीं संगीत शिक्षिका प्रियंका कुमारी ने एक विदाई गीत गाकर भावविह्वल कर दिया. इसके पूर्व विद्यालय के विकास कार्यों का विधायक श्री गुप्ता और अन्य ने विधिवत उद्घाटन किया.
समारोह में विद्यालय के बीपीएससी पास शिक्षक शिक्षिकाओं उस्मान गनी, मनीष कुमार, किरण कुमारी, तुलसी कुमारी, खैरुद्दीन, अरविंद कुमार, डॉ रवि कुमार आदि को विधायक श्री गुप्ता द्वारा शॉल देकर सम्मानित किया गया. पूर्व प्रधानाध्यापक नागेंद्र प्रसाद सिंह, को भी सम्मान प्रेषित किया गया. इस अवसर पर अमित कुमार सिंह, शैलेंद्र राम, मनोज दिवेदी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाओं सहित अनेक शिक्षाविद और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.
Comments are closed.