भागलपुर: प्रधानाध्यापक के सेवानिवृत्ति पर दी गई विदाई

Rakesh Gupta

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव/  सुल्तानगंज: सुल्तानगंज प्रखंड क्षेत्र के करहरिया पंचायत के मध्य विद्यालय पीपरा के प्रधानाध्यापक विनय कुमार के सेवानिवृत्त पर मंगलवार को विद्यालय परिवार की ओर से विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजित किया गया। विदाई समारोह पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम विद्यालय के बच्चे ने स्वागत गान गाकर किया।जिसके बाद शिक्षक एवं शिक्षिका सहित जनप्रतिनिधियों एव शिक्षा समिति के सदस्यों की ओर से प्रधानाध्यापक विनय कुमार को फूल माला पहना कर स्वागत किया।

 

विद्यालय परिवार की ओर से उपहार भेंट की गई।इस मौके पर पंचायत के सरपंच महेंद्र शर्मा ने कहा कि 7 फरवरी 2012 को विद्यालय में प्रधानाध्यापक के रूप में योगदान दिया था। उनका 11 साल का कार्यकाल सकारात्मक और सराहनीय रहा। उन्होंने सब को एक सूत्र में बांधकर चलने का जो काम किया।

 

वह बेहद प्रशंसनीय है। वही इस मौके पर शिक्षिका रंजनी कुमारी, रूपम कुमारी, कुमारी सुनैना, रूबी कुमारी,शिक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, सुमन कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, अंजल कुमार सिंह, अमर कुमार,राजेश कुमार एवं कई शिक्षक एवं जनप्रतिनिधि सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

 

 

Share This Article