दलन सिंह उच्च विद्यालय में जन सुराज के बैनर तले आयोजित सम्मान समारोह आयोजित
फोटो 10 सम्मान समारोह में मौजूद विधान पार्षद
बिहार न्यूज़ लाइव सरन डेस्क: माँझी ।जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर ने एक साधारण किसान परिवार के शिक्षक पर भरोसा जताकर तथा सारण के शिक्षकों ने बगैर पहचान के मुझे समर्थन देकर एक मिशाल कायम की है मैं जन सुराज तथा सारण के शिक्षकों का आजीवन ऋणी रहूँगा।
उक्त बातें नव निर्वाचित विधान पार्षद आफाक अहमद ने रविवार को स्थानीय दलन सिंह उच्च विद्यालय में जन सुराज के बैनर तले आयोजित सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बिहार के शिक्षकों के हक हुक़ूक़ के लिए वे हर कुर्बानी देने को तैयार हैं। समारोह को सम्बोधित करते हुए शिक्षक नेताओं ने कहा कि बिहार के शिक्षकों के मान सम्मान के साथ राज्य सरकार खिलवाड़ कर रही है।
नेताओं ने कहा कि बिहार में शिक्षा का बेड़ा गर्क करने में सरकार की गलत नीतियां जिम्मेवार है। शिक्षक नेताओं ने कहा कि शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के के पाठक के माध्यम से शिक्षकों का अपमान कराया जा रहा है। जन सुराज के अनुमंडल अध्यक्ष व कौरुधौरु पँचायत के मुखियापति उदय शंकर सिंह के संयोजकत्व में आयोजित समारोह को संगठन के जिलाध्यक्ष मुन्ना सिंह भवानी, रजनीकान्त सिंह, पुनीत रंजन, बशिष्ठ सिंह, बच्चा राय, अशोक सिंह, सुरेश सिंह, कुमार अर्णज, राहुल सिंह।मुखिया। शैलेश्वर मिश्रा, बच्चा सिंह, राजेश तिवारी, शाबिब अंसारी, जफर हुसैन, मनोरमा देवी बिजेन्द्र तिवारी, मृत्युन्जय सिंह, परवेज आलम, सरवेन्दु सुजीत, कुणाल सिंह, तथा कृष्णा सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया। मंच संचालन राजीव कुमार सिंह ने किया।
Comments are closed.