सारण: दिघवारा में पंद्रह वर्षीय किशोर की गला रेत हत्या,तीन हिरासत में

Rakesh Gupta

 

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क:  दिघवारा नगर।थाना क्षेत्र के बसतपुर बालू घाट के समीप होली के दिन एक किशोर की नृशंस हत्या के मामले का दिघवारा पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है।थाना क्षेत्र के बसतपुर निवासी जयप्रकाश मांझी के 15 वर्षीय पुत्र सन्नी देओल उर्फ सन्नी कुमार की हत्या में प्रयुक्त चाकू,हत्यारों के खून से सने कपड़े आदि को पुलिस ने बरामद कर लिया है।पुलिस ने जिन किशोरों को हिरासत में लिया है उसकी पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव निवासी स्व.सुनील मांझी के पुत्र रोहित कुमार,राजू राय का पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ गोलू व बैजू राय के पुत्र सन्नी कुमार के रूप में हुई है।पुलिस के अनुसार बहन की मौत के पुराने प्रतिशोध को लेकर किशोर की उसी के चचेरे भाई व अन्य किशोरों द्वारा मिलकर हत्या की गई है।बस्ती से दूर गंगा किनारे बालू घाट की तरफ अभियुक्तों ने घटना को अंजाम दिया था।इसके बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई थी। पुलिस ने मामले का उद्भेदन कर तीन अभियुक्तों को हिरासत में लिया है,वहीं मुख्य अभियुक्त रोहित के घर के पास पुलिस कैंप भी कर रही है।मृतक के पिता जयप्रकाश मांझी के बयान पर थाने में दो किशोरों को नामजद किया गया है।पुलिस का कहना था कि अनुसंधान जारी है।

गंगा किनारे ले जाकर हत्या को दिया अंजाम,गंगा किनारे शव मिलने से फैली सनसनी-

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दो नामजद अभियुक्तों ने हत्या की नियत से किसी बात को लेकर पहले सन्नी को बुलाकर गंगा किनारे ले गया जहां योजनाबद्ध तरीके से चाकू से उसकी निर्मम हत्या कर शव को खेत में फेंक भाग खड़े हुए।बाद में शव के खेत में पड़े मिलने के बाद गांव में इसकी सूचना पहुंची और किशोर की नृशंस हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।इसके साथ ही क्षेत्र में अफवाहों का दौर शुरू हो गया था।देखते ही देखते होली का उत्साह मातम में बदल गया वहीं सुरक्षा को लेकर बसतपुर गांव को पुलिस छावनी में बदल दिया गया था हालांकि आरोप प्रत्यारोप के बीच दो पक्षों द्वारा एक दूसरे पर पथराव भी किया गया मगर पुलिस के कैंप करते ही स्थिति नियंत्रण में आ गया।घटना को लेकर पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया था जिससे पूछताछ के बाद धीरे-धीरे मामले का उद्भेदन होता चला गया।

एफएसएल की टीम ने लिया नमूना,हत्यारों ने कबूल की हत्या की बात –

मुजफ्फरपुर से पहुंची एफएसएल की टीम सैंपल लेने दिघवारा पहुंची इसके बाद अनुसंधान के क्रम में खून व कई चीजों के सैंपल लिए गए।इसी दौरान बरामद सामग्रियों से भी एफएसएल की टीम ने कई महत्वपूर्ण सुराग हासिल किया। एसडीपीओ नवल किशोर, थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार व अपर थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार सरीखे पदाधिकारियों द्वारा घटना में संलिप्त अपराधियों को छपरा व अन्य जगहों से हिरासत में लिया गया।हत्या के सभी आरोपित अपराधी नाबालिग हैं।मृतक व हत्या के मुख्य अभियुक्त चचेरे भाई हैं और दोनों के घरों का एक ही दीवाल है।

बहन की मौत का बदला लेने के लिए रोहित ने कर दी सन्नी की हत्या,सन्नी को मान रहा था बहन की मौत का जिम्मेवार

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लगभग तीन साल पहले रोहित की बहन की सांप काटने से मौत हो गई थी मगर परिजन सन्नी को ही मौत का जिम्मेवार मान रहे थे।रोहित का कहना था कि सन्नी ने भी उसकी बहन को जहरयुक्त मिठाई खिलाकर उसे जान से मार दिया था।तभी से रोहित सन्नी की जान का दुश्मन बन बैठा था।उसने पहले योजना बनाई और फिर होली के दिन उसकी हत्या कर दी।इस हत्या में उसका सहयोग देने वाले दो अन्य किशोरों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

चार बहनों से छिन गया इकलौते भाई का साया, परिजनों का रोते-रोते था बुरा हाल-

जिस सन्नी की नृशंस हत्या हुई,वह चार बहनों का इकलौता भाई था और उसकी हत्या ने परिजनों को हिला कर रख दिया है।हर किसी का रोते-रोते बुरा हाल था।मां सुनीता देवी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा था तो घर के पास रो रहे पिता जयप्रकाश मांझी इकलौते बेटे के खोने से गमजदा दिखे।बहन मुस्कान, तनु अंशु व अन्नू बार-बार अपने भाई को याद करके बेहोश हो जा रही थी।चाचा जयकुमार मांझी व दादी कमल कुंवर सभी पोतियों को संभाल रही थी मगर परिजनों के क्रंदन से उनकी भी आंखें नम थी. देर शाम गंगा घाट पर सन्नी का अंतिम संस्कार कर दिया गया जहां मुखाग्नि उसके चाचा आनंद कुमार ने दिया।

 

 

Share This Article