*मेलोड्रामा टीम ने ग्रामीण छात्रों को परीक्षा के पहले अपना मूल्यांकन करने का दिया मौका – टेस्ट सीरीज का आयोजन*
फोटो 04 परीक्षा देते परीक्षार्थी
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा कार्यालय। ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूली छात्र-छात्राओं में छिपी प्रतिभा को सामने लाने के उद्देश्य से प्रतिभा खोज परीक्षा हौसला-23 के तहत मेलोड्रामा वेलफेयर सोसायटी, और युवा क्रांति रोटी के तत्वावधान में बिहार बोर्ड मुख्य परीक्षा में शामिल होनेवाले विद्यार्थियों के लिए ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर के प्रांगण में आयोजित इस प्रतियोगिता परीक्षा में दशवीं और इंटरमीडिएट के कुल पांच सौ से अधिक छात्रों ने भाग लिया। आयोजक अर्जुन सिंह ने कहा कि ग्रामीण एवं कस्बाई क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है पर इन्हें समुचित प्रोत्साहन नहीं मिलने के कारण हजारों प्रतिभाएं दबी रह जाती है। इस बात को महसूस कर हमारी संस्था ने ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए यह पहल की है। ब्रिलियंट कोचिंग डोरीगंज के निदेशक रविरंजन सर और चंदन सिंह सर ने मेलोड्रामा वेलफेयर सोसायटी के अर्जुन सिंह को बधाई देते हुए कहा कि प्रतिभा खोज परीक्षा से विद्यार्थियों को मुख्य परीक्षा में होने वाली गलतियों व अपनी कमजोरियों को सुधार कर अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अच्छा मौका है।
आज इसी कार्य को आगे बढ़ाते हुए *प्रतिभा खोज परीक्षा* का आयोजन पूरे बिहार मे किया जा रहा है इसमे काजीपुर हाई स्कूल, तप्सी सिंह हाई स्कूल चिरांद, दफ्तरपुर हाई स्कूल, जिलकाबाद हाई स्कूल, रसलपुरा हाई स्कूल, नराव हाई स्कूल, समेत दर्जनभर स्कूलों के बच्चों ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया।जिसमें रविरंजन कुमार, आषिश तिवारी, निभाशु मिश्रा ,सन्नी सर , श्याम नरायण डिग्री कालेज के संस्थापक श्याम नरायन चौरसिया, संतोष सिंह, नितिश कुमार मौजूद रहे।
Comments are closed.