समस्तीपुर: खानपुर प्रखंड के शोभन पंचायत वार्ड-4 में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग,तीन घर जलकर खाक।
बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर-खानपुर थाना क्षेत्र के शोभन पंचायत के वार्ड-4 में आज करीब 5 बजे संध्या पर अचानक बिजली के ग्यारह हजार की तार में शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण आगजनी हो गया।जिससे देखते ही देखते तीन घर जलकर राख हो गया।
साथ ही बीच बचाव करने वालों में से चार लोग क्रमशः राकेश कुमार राय पिता नरेंद्र राय,राकेश कुमार पिता ब्रह्मदेव महतो,रमेश प्रसाद सिंह पिता सीताराम महतो,गोविंद कुमार पिता राम खेलावन महतो,रामशंकर राय पिता सिंहेश्वर राय सहित अन्य लोग बुरी तरह झुलस गए हैं।जिनका इलाज समस्तीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है।बता दे कि शोभन निवासी सीताराम महतो के घर के ऊपर से गुजर रहे 11000 हजार बोल्ट की तार में अचानक शॉर्ट लगने से आग उत्पन्न हो गई और सीताराम महतो के घर पर गिरा।जहां से उनका घर जलते हुए पंकज महतो एवं विरजू महतो का घर और घर में रखे अनाज,कपड़ा,बर्तन,नगदी ब जेवर पूर्णतः जलकर राख हो गया।
ग्रामीणों की तत्परता से किसी तरह मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया।वही आग लगने की सूचना मिलते ही खानपुर अंचलाधिकारी रंजन कुमार दिवाकर ने शोभन गाँव पहुचकर आग में झुलसे 5 लोगो को इलाज के लिये सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजे तथा प्रति परिवार को 11000 हजार रुपया दिये।एवं प्लास्टिक त्रिपाल,भोजन सामग्री,आदि वितरण कराये।
अंचलाधिकारी श्री दिवाकर ने बताया कि आग में झुलसे व्यक्ति को इलाज के लिये भी रुपया दिया जायेगा।मौके पर मुखिया रविन्द्र कुमार प्रसाद,पूर्व पंचायत समिति सदस्य विनोद शर्मा,जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह,मनोज महतो,शिवनाथ महतो,रामनारायण महतो,अजय महतो,राजकुमार महतो,लोजपा नेता चंद्रशेखर राय,डॉक्टर लालबाबू,दिलीप कुमार राम आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.