बिहार न्यूज़ लाइव सिवान डेस्क हसनपुरा सीवान हसनपुरा प्रखंड के महुअल महाल गांव में चल रहे भागवत कथा के छठे दिवस के कथा के दौरान सुप्रसिद्ध कथा वाचक प्रमोद कृष्ण जी महाराज ने श्रोताओं से आग्रह किया कि घंटों पूजा करने से अच्छा है मन परमात्मा को भजते रहे दृढ़ विश्वास और समर्पण ही परमात्मा की सच्ची भक्ति है।
अधिकांश लोगों को लगता है कि भक्ति करने से अध्यात्मिक जीवन अच्छा होता है किन्तु भगवत श्री में ऐसा वर्णन आता है कि भक्ति करने से आप प्रेम करना सीखते हैं , प्रेम करने से आपका परिवार और समाज दोनों ही अच्छे रहते हैं।साथ ही साथ प्रेम से भक्ति करने में मन प्रसन्न और निर्मल रहता और आपको व्याधि नही शताती है।
वही
भक्ति में विश्वास होने की वजह ही है कि भगवान कृष्ण ने अपनी कानी उंगली पर गोबर्धन को उठा लिए। वही उपस्थित श्रोताओं में अमित कुमार सिंह , उमाशंकर सिंह कृष्ण मिश्र, विनय पाण्डेय, अजय पांण्डेय, मनन मिश्र,
प्रभुनाथ यादव मुखिया आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.