डिफरेंटली-एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के बैनर तले दिव्यांगजन का ओपन ट्रायल में पांच खिलाड़ियों का हुआ चयन

Rakesh Gupta

 

सीवान। कड़ाके की ठंड के बावजूद रविवार को शहर के डीएवी कॉलेज के प्रांगण में संचालित पप्पू क्रिकेट अकादमी में डिफरेंटली-एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के बैनर तले दिव्यांगजन का ओपन ट्रायल रखा गया। इसमें बिहार के अलग अलग जिलों से 20 दिव्यांग खिलाड़ी उपस्थित हुए। खिलाडियों का ट्रायल कोच जफर इमाम ने लिया। इसमें 5 खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयनित होने वाले खिलाड़ियों में गोपलगंज के आदित्य कुमार , सिवान के धर्मेंद्र शाह, नवादा के शक्ति कुमार पांडे, पटना के मनीष कुमार और रोहतास के संजीव कुमार शामिल हैं।

 

इस दौरान डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के उत्तरी बिहार जोन के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह और उपाध्यक्ष निरंजन कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि डीसीएबी के तत्वाधान में नेशनल मैच का आयोजन जल्द ही अपने शहर सिवान में आयोजित किया जायेगा। जिसमे वेस्ट बंगाल राज्य एवम हिमाचल प्रदेश के दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। जिसमे फरबरी महीने में ट्वेंटी–ट्वेंटी के त्रिकोणीय श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा।बिहार दिव्यांग टीम का मार्च महीने में झारखंड एवम वेस्ट बंगाल का दौरा है।

 

इन पांचो खिलाड़ियों बाद चयन प्रक्रिया के दौरान डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता,सीवान जिले के सयुंक्त सचिव पप्पू उपस्थित रहे।

Share This Article