बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क: संवाददाता अंकित सिंह.भरगामा। प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण सुमन के नेतृत्व में रविवार को आगामी लोकसभा चुनाव व रामनवमी पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च रघुनाथपुर बाजार से निकलते हुए पैकपार,भरगामा बाजार होते हुए प्रखंड मुख्यालय में जाकर संपन्न हुआ।
इस दौरान बीडीओ शशि भूषण सुमन ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव व रामनवमी पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं।आगामी लोकसभा चुनाव व रामनवमी पूजा के दौरान कोई भी व्यक्ति गड़बड़ी फैलाने का कोशिश करेगा तो बख्शा नहीं जाएगा। कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं भरगामा थाना पुलिस के एसआइ राजनारायण यादव ने कहा कि पुलिस आम लोगों के सुरक्षा में सदैव तत्पर है।
रामनवमी पूजा के दौरान सभी चौक चौराहे एवं विभिन्न जगहों पर पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। फ्लैग मार्च में बीडीओ शशि भूषण सुमन,सीओ निरंजन कुमार मिश्र,बीसीओ जयशंकर झा,आरओ रविराज सिंह,एमओ रामकल्याण मंडल,स्वच्छता पर्यवेक्षक राजेश कुमार सिंह सहित सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के अलावे पुलिस बल के जवान शामिल थे।
Comments are closed.