:नहीं होगा कोई पशु बीमार,मधेपुरा है तैयार।
रंजीत कुमार/मधेपुरा
जिला पदाधिकारी, मधेपुरा श्री तरनजोत सिंह के द्वारा गौशाला परिसर, मधेपुरा में पशुओं में एफ0एम0डी0 टीकाकरण का उद्घाटन किया गया। वित्तीय वर्ष- 2019-20 से केन्द्र प्रायोजित योजना राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम (NADCP) के तहत् एफ0एम0डी0 का शुभारंम्भ किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य पशुधन उत्पाद में वृद्धि हेतु पशुओं में होने वाले गंभीर रोगों एफ0एम0डी0 पर नियंत्रण करना है।
एफ0एम0डी0 रोग से संक्रमित पशुओं में तेज बुखार के साथ मुह एवं पैर में घाव हो जाता है एवं चारा खाना बन्द कर देती है, जिस वजह से दुग्ध उत्पादन काफी कम हो जाता है एवं पशुपालकों को काफी आर्थिक नुकसान होता है। रोग का अत्यधिक संक्रामक होने के कारण एक पशु से दूसरे पशु में तेजी से फैलता है।
इस योजना के तहत् एफ0एम0डी0 रोग का 2025 तक नियंत्रण एवं वर्ष- 2030 तक सम्पूर्ण उन्मुलन करने का लक्ष्य है। भारत सरकार के दिषा निर्देश के अनुसार टीकाकरण कार्यक्रम किया जाना है। बिहार राज्य में 226 लाख गो एवं भैंस जाति के योग्य पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण 23 अक्टूबर 2024 से किया जाना है।
मधेपुरा जिला में कुल-6.41 लाख पशुओं का प्राथमिक एफ0एम0डी0 टीकाकरण एवं 64 हजार 5-6 माह के पशुओं में 1 माह के पश्चात् बुस्टर डोज टीकाकरण किया जाना हैं। एफ0एम0डी0 टीकाकारण मधेपुरा के सभी 13 प्रखण्डों में आज दिनांक-23 अक्टूबर से शुभारंम्भ किया गया।
मौके पर श्री अरूण कुमार सिंह, अपर समाहर्त्ता, मधेपुरा, श्री संतोष कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी, मधेपुरा, डॉ0 विजय कुमार सिंह, जिला पषुपालन पदाधिकारी, मधेपुरा एवं श्री यदुवंषी, सचिव, श्री मधेपुरा गौषाला, मधेपुरा के उपस्थिति रहें।