भागलपुर: डेंगू एवं मौसम जनित अन्य रोगों से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग,एंटी लारवा छिड़काव….
भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। बुधवार को
डेंगू एवं मौसम जनित अन्य रोगों से बचाव एवं प्रभावित व्यक्तियों के उपचार हेतु जिला प्रशासन लगातार प्रयत्नशील है।डेंगू से बचाव हेतु सुरक्षात्मक कारवाई अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्डी में नगर निगम की टीम द्वारा लगातार फॉगिंग एवम एंटी लारवा छिड़काव कार्य का संचालन जिला द्वारा प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के पर्यवेक्षण में किया जा रहा है।
व्यापक स्तर पर प्रभावित क्षेत्रों में संचालित फॉगिंग,एंटी लारवा छिड़काव अंतर्गत समाचार लिखे जाने तक वार्ड नंबर: 45,25,50, 24,28,33,41,42,17,49,46,47,4,19,12,30,32,47,13 में उक्त वर्णित कार्यों का संचालन किया गया।स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी डेंगू, मौसम जनित अन्य रोगों से प्रभावित व्यक्तियों को ससमय आवश्यक चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कारवाई की जा रही है।
वर्तमान में मायागंज में 175 बेड एवं सदर अस्पताल में 50 बेड डेंगू से प्रभावित व्यक्तियों हेतु आरक्षित किए गए है।सभी प्रखंड अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था के सतत क्रियान्वयन हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।डेंगू से बचाव हेतु सुरक्षात्मक उपाय के अन्तर्गत सभी एम.ओ.आई.सी. को प्रखंड अन्तर्गत प्रभावित क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर फोगिंग एवं एन्टी लार्वा छिड़काव हेतु आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया है।
नगर निकाय क्षेत्रों में भी व्यापक स्तर पर फोगिंग एवं एन्टी लार्वा छिड़काव का संचालन किया जा रहा है। समीक्षा के क्रम में नाली की लगातार साफ-सफाई की आवश्यकता पर बल दिया गया है।डेंगू से बचाव हेतु सुरक्षात्मक उपाय अंतर्गत जल जमाव की स्थिति उत्पन्न न हो,सोते समय निश्चित रूप से मच्छरदानी का उपयोग किया जाए की अपील की जाती है।
Comments are closed.