सारण: लोक गायिका समृद्धि श्रेया ने पंडित महेंद्र मिश्र जयंती में अपनी लोक गायकी की सोंधी खुशबू विखेरकर दर्शकों का मनमोहा
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार द्वारा प्रखण्ड कार्यालय परिसर, जलालपुर मे आयोजित पंडित महेंद्र मिश्र जयंती समारोह 2024, के मुख्यमंच से दिवा-कालीन कार्यक्रम मे समृद्धि श्रेया ने अपनी लोक गायकी की सोंधी खुशबू विखेरकर दर्शकों का मनमोहा।
समृद्धि श्रेया अपने कार्यक्रम की शुरुआत पंडित महेंद्र मिश्र रचित पुरवी ‘आधी-आधी रतिया बोले कोयलिया…’से की। एक बेटी द्वारा प्रस्तुति सभी दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। उसके बाद होली को देखते हुए जब अगली कड़ी में गायिका समृद्धि श्रेया ने होरी ‘होलिया मे उरे रे गुलाल, कहियो मंगेतर से. …’ को गया मानो पूरे पंडाल के श्रोता उस होली के रंग में डुबकी लगा रहे हो।
जिला प्रशासन की तरफ से पंडित महेंद्र मिश्र जी का प्रतीक चिन्ह देकर समृद्धि श्रेया को सम्मानित किया। उनके साथ प्रियंका सिंह (शिक्षिका) कृष्णा व्यास जी, संतोष जी, शेखर सुमन एवं मंच संचालक संजय भरद्वाज जी ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीl
Comments are closed.