भागलपुर: अनुपस्थित होने वाले वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजन मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलट से 17 एवं 18अप्रैल को कराया जाएगा मतदान
भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव।मंगलवार को भागलपुर-26 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत अनुपस्थित होने वाले दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों के मतदान हेतु 17 एवं 18 अप्रैल को तिथि निर्धारित की गई है। इसके लिए अनुपस्थित होने वाले पीडब्लूडी तथा 85 वर्ष से ऊपर के मतदाता द्वारा भरे 12 डी प्रपत्र में दिए गए मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा मैसेज दिया जाएगा या संबंधित बीएलओ द्वारा सूचित किया जाएगा।
उक्त बाबत हेतु कुल 34 मतदान दलों की नियुक्ति की गयी है, जिनमें 152-बिहपुर अंतर्गत 06 मतदान दल, 153-गोपालपुर अंतर्गत 07 मतदान दल, 154-पीरपैंती अंतर्गत 04 मतदान दल, 155-कहलगाँव अंतर्गत 06 मतदान दल, 156-भागलपुर अंतर्गत 04 मतदान दल, 157-सुल्तानगंज अंतर्गत 04 मतदान दल एवं 158-नाथनगर अंतर्गत 03 मतदान दल बनाया गया है।
Comments are closed.