*विशाल जनसभा जयपुर के दादिया में प्रस्तावित
*कांग्रेस की महाभ्रष्ट, युवा विरोधी, किसान विरोधी, महिला अत्याचारी और दलित अत्याचार करने वाली
* भाजपा प्रचंड बहुमत से सत्ता में आ रही
बिहार न्यूज़ लाईव जयपुर/ डेस्क: (हरिप्रसाद शर्मा) भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा को प्रदेश भर में मिले जनसमर्थन और जन आशीर्वाद के बाद आगामी 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयपुर के दादिया में प्रस्तावित जनसभा की तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।
इस दौरान प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा और जयपुर ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया। प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा, भाजपा की पहली परिवर्तन संकल्प यात्रा की शुरुआत त्रिनेत्र गणेश मंदिर सवाई माधोपुर से हुई थी। यह यात्रा प्रदेश के 47 विधानसभा क्षेत्रों में 1944 किलोमीटर चली। यात्रा का समापन कल यानी मंगलवार को जयपुर के सभी विधानसभा क्षेत्रों, जिसमें झोटवाड़ा, सांगानेर, सिविल लाइंस, किशनपोल, विद्याधरनगर, हवामहल और आदर्श नगर विधानसभाओं से होते हुए मालवीय नगर विधानसभा के भाटिया भवन में हुआ।
प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि दूसरी परिवर्तन संकल्प यात्रा डूंगरपुर-बांसवाड़ा के बेणेश्वर धाम से शुरू हुई थी, जिसका गुरुवार को कोटा में समापन होगा। यह यात्रा प्रदेश के 52 विधानसभाओं में चलेगी, जिसमें अभी तक 2,382 किलोमीटर चल चुकी है। वहीं, तीसरी परिवर्तन संकल्प यात्रा की शुरुआत रामदेवरा जैसलमेर से हुई थी, जो कि 51 विधानसभाओं से होकर गुजरेगी और अभी तक 2,423 किलोमीटर चल चुकी है।
यात्रा का समापन गुरुवार को जोधपुर में होगा। चौथी परिवर्तन संकल्प यात्रा की शुरुआत हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी से हुई थी, यह यात्रा 50 विधानसभा क्षेत्रों से होकर अभी तक 1,900 किलोमीटर चल चुकी है। यात्रा का समापन अलवर में होगा। चारो दिशाओं से निकली चारो परिवर्तन संकल्प यात्राएं कुल 10 हजार किलोमीटर चलेंगी।
प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, परिवर्तन संकल्प यात्राओं को लेकर प्रदेश की जनता के भीतर बेहद उत्साह और जोश देखने को मिला। जनता की जनसहभागिता के चलते यह यात्रा जन-जन की यात्रा बन गई। इस यात्रा में कुछ स्थानों पर मेरा भी जाना हुआ। जहां हमने देखा कि यात्रा के दौरान किसानों ने खेतों से महिलाओं ने घरों की छत से और बसों के ऊपर से यात्रा का अभिवादन किया। इस माहौल को देखकर साफ है कि भाजपा प्रचंड बहुमत से सत्ता में आ रही है। प्रदेश भर में यात्रा को लेकर मीडिया का भी विशेष सहयोग रहा। सभी जगहों पर मीडिया का सकारात्मक सहयोग मिला। कांग्रेस की महाभ्रष्ट, युवा विरोधी, किसान विरोधी, महिला अत्याचारी और दलित अत्याचार करने वाली इस सरकार को जनता ने उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है।
उन्होंने कहा, साढ़े चार साल जनता पर अत्याचार करने के बाद इस सरकार को चुनाव के समय जनता की याद आई तो स्मार्टफोन योजना, फूड पैकेट बांटने की योजना चला रही है। हैरानी की बात तो यह है कि स्मार्टफोन के नाम पर महिलाओं को घंटो लाइन में खड़े होने को मजबूर किया जा रहा है, उसके बावजूद मोबाइल नहीं मिलते और उन पर लाठियां भांजने का काम किया जा रहा है। फूड पैकेट में ईंट का चूरा और रेत मिलाकर फूड पैकेट बांटे जा रहे हैं।
भजनलाल शर्मा ने कहा, आगामी 25 सितंबर को परिवर्तन संकल्प महासभा ग्राम दादिया में होगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोहपर दो बजे महासभा को संबोधित करेंगे। इस महासभा में प्रदेश के प्रत्येक शक्ति केन्द्र, बूथ कार्यकर्ता, मंडल और जिला कार्यकर्ताओं सहित प्रदेश के सभी कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसके अलावा बीजेपी के सभी निकाय, पंचायत और सहकारिता सदस्य और जनप्रतिनिधि भी महासभा में भाग लेंगे। इस महासभा के लिए तीन संभागों जयपुर, अजमेर और भरतपुर के बूथ समिति के कार्यकर्ता भी महासभा में भाग लेंगे।
सभास्थल के लिए पंडाल और पार्किंग का काम चल रहा है। विशेष रूप से इस बार प्रधानमंत्री मोदी की सभा के लिए पंडाल की सभी व्यवस्थाओं का जिम्मा महिलाओं को दिया गया है, जिसमें पंडाल की बैठक व्यवस्था, पार्किंग से लेकर जलसेवा और अन्य व्यवस्था से संबधित कार्य शामिल हैं। परिवर्तन संकल्प महासभा के लिए दादिया गांव का चयन इसलिए किया गया है, क्योंकि यहां रिंग रोड से चारो ओर से आने में सुविधा होगी, जिसमें अजमेर रोड से रिंग रोड होते हुए लोग आ सकते हैं। वहीं, टोंक रोड से आने वाले लोग बीलवा होते हुए आ सकते हैं। आगरा रोड से आने वाले लोग कानौता होते हुए सभास्थल पहुंच सकेंगे। इसके अलावा सीकर रोड से आने वाले लोग झोटवाड़ा होते हुए रिंग रोड़ पकड़ सकते हैं।
शर्मा ने कहा कि 25 सितंबर को जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल की जन्म जयंती भी है। जयपुर के धानक्या में पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म हुआ था, जहां उनका संग्रहालय बनाया गया है। प्रधानमंत्री मोदी 25 सितंबर को जयपुर के धानक्या में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद सभास्थल पर पहुंचेंगे।
जयपुर महापौर सौम्या गुर्जर ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा, कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार से तंग आकर प्रदेश की जनता परिवर्तन का जनमानस बना चुकी है। कल देश के लिए एक ऐतिहासिक गौरव का दिन था। जब प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन में प्रवेश के साथ ही देश की महिलाओं को सशक्त करने के लिए नारी शक्ति वंदन बिल रखा। इस बिल को सदन में रखने के बाद से देश भर की महिलाओं में बेहद उत्साह और जोश है। मेरे पास काफी जगहों से महिलाओं के फोन आ रहे हैं, जिसमें भीलवाड़ा, अजमेर से महिलाओं ने कहा है कि हम भी प्रधानमंत्री मोदी की सभा में आने के लिए उत्सुक हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता के मंत्र के साथ संसद का शुभारंभ किया और अब उनकी परिवर्तन संकल्प महासभा की व्यवस्था का जिम्मा भी महिलाओं को ही दिया गया है। इससे स्पष्ट है कि नारियों के सशक्तिकरण के लिए पीएम मोदी कितने संकल्पबद्ध हैं।
Comments are closed.