* शुक्रवार को विदेशी पर्यटक को पुष्कर से इलाज के लिए किया रेफर
बिहार न्यूज़ लाईव पुष्कर/अजमेर डेस्क: (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में घूमने आए ब्रिटिश नागरिक की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे स्थानीय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया । जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे अजमेर संभाग के सबसे बड़े चिकित्सालय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया । जहां पर ब्रिटिश नागरिक इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रिटेन से घूमने ब्रिटिश नागरिक पर्यटक फिलिप जॉन (61) की शुक्रवार को अचनाक तबीयत बिगड़ गई।जिसके बाद उसे यहाँ के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां से उसे अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में रेफर किया गया था।
जानकारी के अनुसार उपचार के दौरान सोमवार को फ्लिप जॉन की मौत हो गई। बताया जाता है कि विदेशी पर्यटक फ्लिप जॉन पंचकुंड मार्ग पर स्थित किसी होटल में ठहरा हुआ था । पुष्कर आने पश्चात दूसरे दिन विदेशी पर्यटक की हालत बिगड़ गई थी ।
मामले की सूचना ब्रिटेन के दूतावास को दे दी गई है। जहां से उसके परिजनों को सूचना दे दी जायेगी ।परिजनों के आने के पश्चात ही फ्लिप जॉन के शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
Comments are closed.