मधेपुरा: खापूर पंचायत के पूर्व मुखिया को अज्ञात बेखौफ अपराधियों ने मारी गोली, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस ।
: उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने कहा फिलहाल मृतक परिजनों के द्वारा नहीं मिली है लिखित आवेदन, आवेदन मिलते हीं की जाएगी उचित कार्रवाई :
बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड के खापुर पंचायत के पूर्व मुखिया मुकेश कुमार मुन्ना की सोमवार की शाम गोली मार कर की गई हत्या के बाद गांव में दहशत है। देर रात शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल लाया गया। मेडिकल बोर्ड गठन के बाद मंगलवार की सुबह में शव का पोस्टमार्टम किया गया। घटना के समय पूर्व मुखिया के साथ रहे भकुल सिंह ने कहा कि सोमवार को खापुर के खदैया टोला वार्ड-12 में सड़क ढलाई हो रहा था।
कुछ स्थानीय लोगों ने पूर्व मुखिया मुकेश कुमार मुन्ना को सड़क निर्माण में गड़बड़ी की बात कह कर वहां बुलाया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुखिया के साथ वे भी उस स्थल पर पहुंचे। लोगों से बातचीत के बाद सड़क ढलाई का काम शुरू हो गया। पूर्व मुखिया वहीं पर एक दुकान के आगे लगे चारपाई पर बैठ गए। सड़क निर्माण में लगे मजदूर अपना काम कर रहे थे। इसी बीच दो बाइक पर सवार लगभग 5-6 की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने पूर्व मुखिया मुकेश कुमार मुन्ना पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। लगभग 7-8 राउंड फायरिंग के बाद सभी बदमाश गड़ासा से गर्दन के ऊपर सिर पर वार कर घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर काम कर रहे सभी मजदूर वहां से भाग गए।
जब मैं बचाने के लिए आगे बढ़ा तो मेरे ऊपर पर भी बदमाशों ने गोली चला दी। लेकिन गोली मेरे बगल से निकल गई। जिसके बाद मैं किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग कर एक घर में छुप गया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश भाग वहां से भाग निकले। हालांकि भागने के दौरान बदमाशों की एक बाइक वहीं पर छूट गई। उन्होंने बताया कि लोगों की मदद से पूर्व मुखिया को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, रास्ते में उनकी मौत हो गई। उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed.