🔴 पंचायत सरकार भवन हेतु भूमिपूजन व पूजा-अर्चना कर शिलान्यास कर कार्य किया शुरू ।
रिपोर्ट: बिहार न्यूज लाइव / मधेपुरा।
मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण की प्रक्रिया भूमिपूजन और शिलान्यास के साथ बुधवार 6 मार्च को पूजा-अर्चना तथा वैदिक मंत्रोच्चार से मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर की मौजूदगी में शुरू किया गया।
बताते चलें कि खाड़ा पंचायत में वार्ड संख्या-1 में कचड़ा भवन के नजदीक पंचायत सरकार भवन हेतु भूमिपूजन और शिलान्यास नर्सिंग कंस्ट्रक्शन के संवेदक निर्मल सिंह ने पूजा अर्चना कर की। इस शिलान्यास कार्यक्रम में सिंहेश्वर के पंडित मुन्ना ठाकुर एवं कन्हैया ठाकुर ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा-पाठ कराकर कार्य प्रारंभ करवाया। इस शुभ घड़ी में निर्मल सिंह के सहयोगी रजनीश कुमार,राजीव कुमार एवं नारायण यादव भी उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि अंचलाधिकारी नवीन कुमार सिंह के निर्देशानुसार अंचल अमीन सदानंद कुमार द्वारा चयनित स्थल का मापी सोमवार 4 मार्च को किया गया था। विदित हो कि खाड़ा पंचायत के लोगों को पंचायत में ही सरकारी कार्य करवाए जाने हेतु पंचायत सरकार भवन निर्माण की कार्य बुधवार 6 मार्च को करीब 3 बजे शुरू हुई।
🔴 मुखिया ने कहा:
- Sponsored -
मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने कहा कि खाड़ा पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण शुरू हो गया है। आज संवेदक द्वारा भूमिपूजन और पूजा-अर्चना कर इस कार्य की शुरुआत कर दी गई है। उन्होंने कहा कि यह क्षण पंचायत के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पंचायत के लोगों का जो सपना पंचायत भवन का था 2024 में साकार होगा। इसके लिए दूसरा पड़ाव शिलान्यास कार्य से पूर्ण हुआ। मुखिया श्री ठाकुर ने कहा कि करीब 3 करोड़ की राशि से यह भवन निर्माण किया जाएगा।
🔴 जवाहर मिश्रा ने कहा :
इस बाबत पत्रकारों के सवाल के जबाब में वरिष्ठ कांग्रेस नेता जवाहर मिश्रा ने बताया कि मुखिया के साथ-साथ उनके टीम और पंचायत के विकास में पत्रकार बंधुओं के भी अहम योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि वर्षों से हो रही पंचायत में जनता की मांग आज पूरी हो रही है। उन्होंने मुखिया व पत्रकारों को इस विकास कार्य हेतु धन्यवाद दिया।
🔴 संपादक चंदन कुमार झा ने कहा :
संपादक चंदन कुमार झा ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि और स्थानीय पत्रकार यदि चाह ले तो अपने गांव व क्षेत्र की समस्याओं को सरकार के सामने उठाकर उसका निदान करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया द्वारा अपने क्षेत्र के विकास हेतु सजग और तत्पर रहते हुए जनप्रतिनिधियों और सरकार को खबर के द्वारा क्षेत्र की समस्या से रूबरू करते हुए सहयोग करना चाहिए। श्री झा ने मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,क्षेत्र के सभी पत्रकार तथा एनडीए सरकार को इसके लिए सहृदय धन्यवाद दिया है।
🔴 नेताओं और ग्रामीणों ने जाहिर की खुशी:
इधर भाजपा नेता सुभाषचंद्र सिंह,भूतपूर्व मुखिया सुनिल कुमार सिंह,जदयू नेता अश्फाक आलम ने भी पंचायत के इस विकास कार्य हेतु मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर को सारा श्रेय दिया और पंचायत में हो रहे इस विकास कार्य के प्रति खुशी भी जाहिर की है।
शिलान्यास के मौके पर संजीव कुमार कश्यप,गुड्डू कुमार ठाकुर,वार्ड सदस्य राजकिशोर राम,बौकू ऋषिदेव,सुमित कुमार झा,रंजित कुमार ठाकुर, उपमुखिया कंपनी मुखिया,वार्ड सदस्य प्रतिनिधि देवचंद्र ऋषिदेव,रौशन ठाकुर सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
Comments are closed.