कचरा प्रसंस्करण प्रबंधन इकाई भवन निर्माण से गांव होगा स्वच्छ और आम आवाम होंगे स्वस्थ्य–बीडीओ श्रुति।
बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड क्षेत्र के दिनमनपुर दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या-8 स्थित खतुआहा गाँव में आज मनरेगा योजना से बनने वाली कचरा प्रसंस्करण इकाई के भवन निर्माण का विधिवत भूमि पूजन व शिलान्यास प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रुति,जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह,मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव,स्थानीय मुखिया गोविंद पासवान ने संयुक्त रूप से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न किया।
इस अवसर पर संवादाताओं को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रुति ने कहा कि गाँव को साफ एवं स्वच्छ रखने के उद्देश्य से कचरा प्रसंस्करण ईकाई का 786602 रुपए की लागत से भवन निर्माण होना है।इसके निर्माण हो जाने से घर घर से लाए गए सूखे एवं गीले कचरा को अलग अलग करके प्रसंस्करण किया जायेगा।उन्होंने बताया कि स्वच्छता कर्मी घर घर से कचरा उठाव करेंगे और उसका प्रसंकरण यहां पर होगा।साथ ही खचरा से जैविक खाद बनाया जायेगा।
जिससे किसान खेती कर उन्नत पैदावार करेंगे।शिल्यानास के
मौके पर स्थानीय जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह,पंचायत सचिव अशोक तिवारी,पंचायत रोजगार सेवक अशोक कुमार महतो,डॉक्टर लाल बाबू,स्थानीय सरपंच लाल बाबू राम,किशन उर्फ मुन्ना कुमार पासवान,राकेश कुमार रंजन,नुनु झा,पंकज झा,पूर्व मुखिया राम कुमार झा,अशोक पासवान,रामबली चौधरी,नूर आलम,मोहम्मद वसीम,सहित दर्जनों स्थानीय लोग मौजूद रहे।