*अधिकारी ने पत्नी को दिलाई फर्जी नियुक्ति
(हरिप्रसाद शर्मा) जयपुर/जयपुर जिला परिषद की कनिष्ठ लिपिक सीधी भर्ती-2013 में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिसमें जिला परिषद में कार्यरत सहायक प्रशासनिक अधिकारी संदीप वर्मा ने अपनी पत्नी को फर्जी तरीके से नौकरी दिला दी। इस मामले का खुलासा आरटीआई और शिकायत के बाद हुआ, जिसके बाद जिला परिषद ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक, 2013 में निकाली गई इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन ले लिए गए थे, लेकिन भर्ती की प्रक्रिया 2022 में शुरू हुई। इस प्रक्रिया में पूरे प्रदेश में 4000 पदों पर भर्ती हुई, जिसमें जयपुर जिला परिषद के 400 पद भी शामिल थे। जयपुर में अंजली गुप्ता नामक महिला अभ्यर्थी ने फरवरी 2013 में आवेदन किया था, लेकिन अक्टूबर 2023 में नियुक्ति होने पर उसका नाम वेटिंग लिस्ट में चला गया। इस बीच, संदीप वर्मा ने अपनी पत्नी अंजली चंद्रा को अंजली गुप्ता के स्थान पर नियुक्त करवा दिया।
संदीप वर्मा वर्तमान में जयपुर जिला परिषद में सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। आरटीआई और शिकायत के बाद यह फर्जीवाड़ा सामने आया और अब जिला परिषद ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पूरे मामले में संबंधित अधिकारियों और भर्ती प्रक्रिया में शामिल लोगों से पूछताछ की जा रही है, और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की उम्मीद है।
Comments are closed.