, बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा नगर. विश्व वन्यजीव सप्ताह के एक भाग के रूप में आज इसुआपुर के अतानगर चंवर के सीमांत गांवों में 1000 निशुल्क फल प्रजातियों के पौधे वितरित किए गए। जल जीवन हरियाली मिशन के तहत और विश्व वन्य जीव सप्ताह के एक भाग के रूप में यह मुफ्त पौधा वितरण अभियान सारण वन प्रमंडल के इसुआपुर सबबीट में आयोजित किया गया है। वनपाल भरत सिंह, वनरक्षी सूर्यभानु, अरुण पासवान ने ग्रामीणों को पौधे बांटा।
वन प्रमंडल पदाधिकारी रामसुंदर ने कहा कि इशुवापुर चंवर सर्दी के मौसम में पक्षियों के आगमन के लिए जाना जाता है। पक्षियों के संरक्षण और चंवर क्षेत्र को प्रदूषित न करने के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए निःशुल्क पौधा वितरण का यह अभियान चलाया जा रहा है।
Comments are closed.