बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: माँझी। माँझी छपरा मुख्य मार्ग पर मझनपूरा के समीप स्थित घाघरा सर्विस स्टेशन नामक पेट्रोल पंप पर लगी सीएनजी टँकी में रिफलिंग के दौरान पाइप के
जोरदार विस्फोट के बाद शुरू हुए गैस के रिसाव के बाद अफरा तफरी मच गई। घटना लगभग साढ़े चार बजे शाम की है। गैस के पाइप विस्फोट की आवाज से भयभीत पम्प पर तैनात कर्मी अचानक भागने लगे। यह स्थिति देखकर तथा रिसाव की आवाज के बाद हादसे की आशंका के मद्देनजर मुख्य मार्ग पर मौजूद वाहन संचालक अपना अपना वाहन लेकर वापस भागने लगे। लोगों ने बताया पाइप फटने के बाद विस्फोट की आवाज लगभग एक किमी दूर तक सुनी गई। और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। हालाँकि मौके पर मौजूद टेक्नीशियन रंजीत कुमार ने साहस का परिचय देकर लगभग आधे घण्टे बाद गैस रिसाव पर काबू पा लिया। सीएनजी गैस की टँकी के पाइप में हुए विस्फोट की सूचना पाकर पहुँचे माँझी के थानाध्यक्ष अमित कुमार राम तथा बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने क्रमशः छपरा के एसपी तथा डीएम को मोबाइल से घटना की सूचना से अवगत कराया। पदाधिकारियों ने पम्प पर तैनात कर्मियों से मिलकर बात की तथा गैस रिसाव पर काबू पाने की जानकारी मिलने के बाद राहत की सांस ली। कर्मियों ने बताया कि सीएनजी की टँकी में मौजूद कुल चार सौ लीटर गैस का रिसाव हुआ है। हालाँकि रिफलिंग के लिए अलग से चार सौ लीटर गैस लेकर पहुँची गैस वाहन को रिसाव के बाद वहाँ से तत्काल हटा लिया गया ताकि किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।
गैस के रिसाव से आग लगने का बड़ा खतरा था। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गैस रिसाव के अलावा टँकी के विस्फोट के बाद पम्प में मौजूद पेट्रोल व डीजल तथा पम्प के सामने केन व बोतल में रखकर बेचे जा रहे पेट्रोल व डीजल आग लगने की स्थिति में घटना को और अधिक भयावह बना सकता था।
घटना की भयावहता को देखते हुए विद्युत कर्मियों ने उस साइड की विद्युत कट कर दी थी। इतना ही नही पम्प के दोनों तरफ क्रमशः माँझी के मझनपूरा एवम रिविलगंज के भदपा गाँव के लोगों ने अपने अपने घरों में मौजूद गैस का रेग्युलेटर बन्द कर खुद सावधान मुद्रा में आ गए थे। पम्प से पुरब स्थित गैस के गोदाम के कर्मी भी गोदाम में ताला लगाकर खुद को सुरक्षित कर लिया था। कमोवेश यही स्थिति पम्प से उत्तर पोल व पाइप फैक्ट्री के कर्मियों की थी। मझनपूरा रेलवे क्रासिंग पर तैनात गेटमैन भी स्थिति पर नजर बनाए हुए थे ताकि विपरीत परिस्थिति में रेल प्रशासन को आगाह कराया जा सके।
Comments are closed.