बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क परसा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ड्रीम प्रोजेक्ट सीटी गैस पाईप लाईन योजना का उद्घाटन नगर पंचायत के पोझी पोखरा के समीप भाजपा नेता राकेश सिंह,निरंजन शर्मा,अनिल सिंह,चंदन सिंह,जितेंद्र सिंह,अजय नाथ पूरी,रामानंद सिंह द्वारा संयुक्त रूप से नारियल फोर तथा पूजा अर्चना कर किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राकेश सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का महत्वकांक्षी योजना सिटी गैस पाइप लाइन के माध्यम रसोई घर तक गैस पहुँचाने के कार्य शुरू हो गया।उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के प्रत्येक योजना को धरातल पर उतारने के लिए सांसद राजीव प्रताप रूडी कृत संकल्पित है।सांसद रूडी ने सीटी गैस पाइप लाइन को ग्रामीण पाइप लाइन में तबादला करा ग्रामीण क्षेत्र में गैस पाइप लाइन शुरू कराया है।
जो एक सराहनीय पहल है।वही अनिल सिंह ने कहा कि सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से अब परसा विधान सभा की जनता को गैस सिलिंडर से छुटकारा मिल जाएगा।और रसोई घर में गैस पहुँचेगी।उन्होंने सांसद के कई महत्वपूर्ण योजना की चर्चा किया।जबकि निरंजन शर्मा ने कहा कि गैस पाईप लाइन के साथ छपरा की डबल डेकर पुल, ग्रीन सड़क, आयुष्मान गोल्ड कार्ड,सड़क की बाईपास,अंदर ग्राउंड पथ,कोलकाता से बाल्मीकि नगर तक पनिया जहाज चलाने समेत कई जानकारियां साझा किया।
कार्यक्रम को चंदन सिंह,दिलीप कुमार,अजय नाथ पूरी,शैलेश गिरी ने अपना विचार प्रकट किया।मौके पर जेई गौतम कुमार, संजय सिंह,मनीष सिंह,योगेंद्र सिंह,सरोज सिंह, दीपक कुमार, सुनील राय,सनोज राय,अभय राय,अमित सिंह विकास सिंह, सुमंत बाबा,राम बाबू राय ,भास्कर कुमार,मुन्ना कुमार, मनोज कुमार उपस्थित थे।