सारण: गौरा थाना पुलिस ने लूट व चोरी की घटना का किया उद्भेदन….

Rakesh Gupta

 

अवैध हथियार और कारतूस के साथ चार गिरफ्तार.
चोरी के आभूषण और मोटरसाइकिल बरामद.

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:  छपरा नगर. गौरा थाना पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी सफलता प्राप्त की और लूट व चोरी की घटना का उद्भेदन किया. पुलिस ने यह कारवाई गुप्त सूचना के आधार पर की और चार को अवैध अग्न्योस्त्र एवं हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.


आसूचना इकाई को गुप्त जानकारी मिली थी कि गौरा ओपी क्षेत्र में नेथुआ गांव के पंचायत भवन के पास कुछ अपराधी डकैती की योजना बना रहे हैं और उनके पास असलहे भी हैं. इस पर पुलिस तुरंत हरकत में आई और संयुक्त कारवाई करते हुए छापेमारी कर चार को धर दबोचा. पकड़े गए चारो युवकों ने मढ़ौरा थाना कांड संख्या 386/23 में लूट एवं मढ़ौरा (गौरा ओपी) कांड संख्या 534/23 में चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की . उनके पास से पुलिस ने चोरी की गई

मोटरसाइकिल तथा सोने व चांदी के आभूषण बरामद किए. पकड़े गए युवकों के पास से पुलिस ने 1 देशी कट्टा,2 जिंदा कारतूस तथा 3 चाकू भी बरामद किया. पकड़े गए युवकों की पहचान मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मोहन बागान निवासी रघुवंश राय का पुत्र सुमित कुमार, नया गोला सब्जी मार्केट निवासी मोहन प्रसाद का पुत्र पिंटू कुमार, गौरा ओपी क्षेत्र के नथुआ निवासी सोनू लाल राय का पुत्र संदीप कुमार एवं भेल्दी थाना क्षेत्र के मदारपुर निवासी शिवजी साह का पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है. सभी को आर्म्स अधिनियम की धारा में भी बुक किया गया है और संलिप्त अन्य अपराधियों की धर पकड़ जारी है.
पुलिस दल में नयागांव, परसा, मढ़ौरा एवं गौरा थाना के थानाअध्यक्ष सहित दरियापुर थाना के पुअनि रविन्द्र, गौरा ओपी के सअनि कुमार अशोक चौधरी एवं आसूचना इकाई की पुलिस शामिल रही.

Share This Article