सारण: नगर निगम की सामान्य बोर्ड की बैठक सम्पन्न !

Rakesh Gupta

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा ।मंगलवार को छपरा नगर निगम सभागार में मेयर राखी गुप्ता की अध्यक्षता में सामान्य बोर्ड की बैठक में आम् बजट 225 करोड़ रु पास् हुआ ।आयोजित की गई इस बैठक में सशक्त स्थाई समिति के सदस्य पार्षद गण सदन में उपस्थित हुए

 

बैठक में लिए गए निर्णय सभी वार्डों में मुख्य मुद्दा सफाई का सदन में रखा गया वार्ड 1 से 22तक सफाई एजेंसी सी बी यस के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि हमारे क्षेत्र में अब किसी भी तरह का सफाई से संबंधित कोई शिकायत नहीं आएगा वार्ड 23 से 45 सफाई एजेंसी लख राज सदन में अनुपस्थित रहे ।

 

सदन के द्वारा निर्णय लिया गया कि इनकी सफाई सही से नहीं हो रही है जिसके कारण नगर निगम की आंतरिक संसाधन से मानव बल रखकर सफाई का कार्य कराने का निर्णय लिया गया आवास योजना के लिए एनओसी की मांग की जाती है छपरा नगर निगम में 80 प्रतिशत भूमि टोपोलैंड है इसलिए सदन् के द्वारा निर्णय लिया गया कि आवास के लाभुक अपना परिवारिक सूची एवं फर्स्ट मजिस्ट्रेट से एफिडेविट करा कर नगर निगम का रसीद, देकर आवास का लाभ ले सकते हैं कृष्णा शर्मा द्वारा बताया गया कि 8 वर्षों से कार्यरत कर्मी का वेतन क्यों बढ़ेगा सभी कर्मी एक समान है सभी का वेतन एक समान बढ़ेगा ।सदन के सहमति से पारित किया गया ।

 

विधायक डॉ सी० एन गुप्ता के द्वारा साहैबगंज चौक पर सुभाष चंद्र बोस ,भगत सिंह की प्रतिमा लगाने हेतु सहमति व्यक्त की गई। सदन के द्वारा स्टांप ड्यूटी की जो राशि आती है उस राशि में से कुछ राशि वार्ड में खर्च करने के लिए रखा जाएगा बरसात को देखते हुए नगर निगम के द्वारा 4लेवर प्रत्येक वार्ड में नाला एवं सफाई के लिए सदन के द्वारा आदेश पारित किया गया छपरा नगर निगम में होल्डिंग टैक्स स्पैरो एजेंसी के द्वारा किया जा रहा है इसका विरोध किया गया सदन के द्वारा बताया गया कि पास के नगर पंचायत में 5 पर्सेंट कमीशन पर करती है पर नगर निगम है 10 परसेंट पर एजेंसी कार्य कर रही है

 

सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों के द्वारा बताया गया कि समीक्षा के बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा सभी सदस्यों के द्वारा सदन में गरीब परिवारों के लिए राशन कार्ड आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए निर्णय लिया गया है आज के सदन में 23 सदस्य उपस्थित हुए शहर के सभी मुख्य जगह पर पानी लगा हुआ है उसको निकालने के लिए नगर प्रबंधक को आदेश दे दिया गया है

 

सभी वार्डों में टूटी हुई नाला के ऊपर स्लैब को लगाने के लिए सदन के द्वारा निर्णय लिया गया छपरा शिल्पी पोखरा का जीर्णोद्धार के लिए सदन में कृष्णा शर्मा ने बात उठाई मीटिंग में उपमहापौर रागिनी कुमारी कृष्णा शर्मा मोर जी राजू कुमार श्रीवास्तव हेमंत कुमार हेमंत वर्मा नरगिस बानो श्याम जी उपनगर आयुक्त सिटी मैनेजर आदि उपस्थित थे ।

 

 

Share This Article