बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क: अकबरनगर: मंगलवार रात में हुई मूसलाधार बारिश की वजह से अकबरनगर थाना के समीप एक विशालकाय बरगद का पेड़ जड़ से उखड़कर एनएच अस्सी की तरफ लुढ़क गया। इस वजह से अकबरनगर भागलपुर मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों एक घंटे तक काफी परेशानी हुई।
आसपास के लोगों ने बताया कि बारिश की वजह से जड़ से उखड़कर पेड़ सड़क की ओर झुक गया। गनीमत रहा कि जिस समय पेड़ एनएच की तरफ झुका उस समय वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।जिस वजह से आने-जाने वाले बड़े बहनों को आवागमन करने में परेशानी हुई। भेड़ एनएच की तरफ झुकने के बाद आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से पेड़ के टहनी को हटाया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि थाना चौक के समीप बरगद एवं पीपल का यह विशालकाय वृक्ष काफी वर्षों से था। आसपास के ग्रामीण इस विशाल बरगद के वृक्ष के नीचे बट सावित्री के दिन आकर पूजा अर्चना भी करते थे। लेकिन पेड़ जड़ से उखड़ जाने की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो होगी।
Comments are closed.