बिहार सरकार शिक्षित नौजवान को रोजगार देने के लिए प्रयत्नशील है- चक्रपाणि
भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। गुरुवार को दिन के 11:00 बजे सुंदरवती महिला महाविद्यालय भागलपुर में कुशल बिहार एवं समृद्धि बिहार की ओर से कुशल युवा कार्यक्रम को बढ़ावा देकर युवाओं को रोजगार परक बनाने हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि सह प्रमुख वक्ता बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु एवं विशिष्ट अतिथि कॉलेज के प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह एवं उपनिदेशक नियोजन भागलपुर प्रमंडल भरत जी राम थे।
कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु एवं कॉलेज के प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह उपनिदेशक भरत जी राम अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर माला सिंह एवं हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर आशा दीक्षित ने किया।
सेमिनार को संबोधित करते हुए राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि बिहार सरकार तकनीकी शिक्षा के लिए कौशल विकास कार्यक्रम के तहत सभी प्रखंड में केंद्र खोला है जिसमें 120 विद्यार्थी का नामांकन होता है जिसमें प्रत्येक विद्यार्थी के लिए श्रम संसाधन विभाग 8500 देते हैं सरकार युवाओं के लिए शिक्षा स्वास्थ्य श्रम विभाग पुलिस विभाग के लिए काफी अधिक संख्या में बहाली निकालकर रोजगार दे रही है। छात्र ही राष्ट्र के निर्माण के लिए आधार है छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि इस देश के इतिहास को गरीबों ने लिखा है छात्राओं को मेहनत कर पढ़ाई करने की बात कही छात्राएं के लिए प्रथम वर्ग से पी0.एच0.डी0. की पढ़ाई के लिए फीस माफ है नौकरी एवं पंचायती राज के चुनाव के लिए महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा है छात्राएं इस आधार पर आगे बढ़ सकते हैं छात्राएं भी शिक्षा क्षेत्र में काफी अधिक आगे बढ़ रही है।
सेमिनार को कॉलेज के प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह भरत जी राम विजय आनंद चौधरी प्रोफ़ेसर डॉक्टर माला सिंह प्रोफेसर डॉक्टर आशा दिक्षित चांदनी चौधरी एवं हिमांगी कुमारी ने संबोधित किया।
Comments are closed.