बिहार न्यूज़ लाईव सिवान डेस्क: प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में शनिवार को विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। बता दें कि दीपावली के नजदीक आते ही ज्यादातर निजी विद्यालयों में अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। उन प्रतियोगिताओं में रंगोली प्रतियोगिता, दीप प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता आदि शामिल हैं। इसी के अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र के सिसवाॅं स्थित श्री कृष्ण पब्लिक स्कूल में भी शनिवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं, आठवीं एवं नौवीं की छात्राओं ने हिस्सा लिया। इनमें सातवीं और आठवीं कक्षा की छात्राओं ने संयुक्त रूप से एक तरफ रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं दूसरी तरफ नौवीं कक्षा की छात्राओं ने भी संयुक्त रूप से रंगोली बनाकर सुंदर रंगोली बनाकर अपना कला प्रदर्शन किया। इस तरह से दो ग्रुप में यह प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें एक ओर कक्षा सातवीं और आठवीं की कक्षा की छात्राएं तथा दूसरी ओर नौवीं कक्षा की छात्राएं शामिल हुईं। प्रतियोगिता में नौवीं कक्षा की छात्राओं ने उत्कृष्ट रंगोली बनाकर अपनी कक्षा को अव्वल स्थान दिलाने में सफल प्रयास किया। वहीं सातवीं और आठवीं कक्षा की छात्राओं ने भी सुंदर रंगोली बनाकर अपनी कक्षा को दूसरा स्थान पर काबिज रखने में सफल रहीं। कक्षा नौवीं की छात्राओं में खुशी सिंह, अंजलि कुमारी, माधुरी कुमारी, रुखसाना खातून, अल्का ठाकुर, रागिनी कुमारी, चाॅंदनी तथा प्रियम कुमारी, कक्षा आठवीं की छात्राओं में पल्लू कुमारी, दुर्गा कुमारी, खुशी कुमारी, अंशु कुमारी व श्वेता कुमारी तथा कक्षा सातवीं की छात्राओं में अनामिका कुमारी, रजिया खातून, खुशी प्रसाद, पलक राय और रिया सिंह शामिल रहीं। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार मिश्र, शिक्षक पारस नाथ गुप्ता, रोहित यादव, बबली कुमारी, अंजलि कुमारी, गरिमा कुमारी, ममता कुमारी, अंजलि कुमारी सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
Comments are closed.