खुशखबरी! पंचायत सरकार भवन में शिफ्ट हुआ डाकघर

Ankit Singh
- Sponsored Ads-

अंकित सिंह,भरगामा(अररिया) भरगामा प्रखंड क्षेत्र के शंकरपुर पंचायत में एक निजी भवन में संचालित डाकघर को सोमवार को पंचायत सरकार भवन में शिफ्ट कर दिया गया. इस संबंध में डाक शाखा निरीक्षक मोहम्मद जहांगीर आलम व शंकरपुर पंचायत के मुखिया उमेश कुमार यादव ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार अब शंकरपुर शाखा डाकघर को पंचायत सरकार भवन में शिफ्ट कर दिया गया है. इससे पंचायत के लोगों को डाकघर शाखा से संबंधित कार्य पूर्व की अपेक्षा सुविधाजनक होगी.

बताया गया कि भारतीय डाक विभाग की ओर से सभी पंचायत सरकार भवन में एक डाकघर आरक्षित किया गया है. जिससे डाकघर से जुड़कर लोग विदेशों में सामान निर्यात कर सकते हैं. इस अवसर पर डाक शाखा निरीक्षक मोहम्मद जहांगीर आलम,डाकपाल सचित कुमार के अलावे मुखिया उमेश कुमार यादव,पंचायत सचिव सतेन्द्र कुमार,उप मुखिया संदीप यादव,समिति विनोद मंडल,सामाजिक कार्यकर्त्ता सरोज सिंह,अभिनंदन यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे.

- Sponsored Ads-

- Sponsored Ads-

Share This Article
ब्यूरो चीफ अंकित सिंह अररिया