Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

गोपालपुर विधायक ने पत्रकारों के साथ किया अभद्र व्यवहार, नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने की निंदा 

689

- sponsored -

पटना। बिहार के भागलपुर जिले के जदयू के गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने पत्रकारों के साथ अपशब्द,गाली एवं अभद्र व्यवहार किया है। इस मामले को नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा है,कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा,कि जदयू विधायक गोपाल मंडल ने जो पत्रकारों के साथ अभद्रता किया है। वह शर्मनाक है।

- Sponsored -

विधायक को पत्रकारों के साथ अच्छे आचरण रखना चाहिए था। पत्रकारों का कार्य हीं है,सवाल पूछना। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन विधायक के अमर्यादित भाषा का पुरजोर विरोध करती है। विधायक वे अपने इस कृत्य के लिए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों से माफी मांगे। अन्यथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐसे आचरण के लिए विधायक पर कार्रवाई करें।

वहीं नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अबोध ठाकुर समेत सभी पदाधिकारी एवं सदस्य ने अमर्यादित भाषा का घोर निंदा किया है।वहीं एनजेए भागलपुर जिला अध्यक्ष अरुण भारती ने कहा,कि लोकतंत्र में महज़ सवाल पूछने पर किसी पत्रकार दुर्व्यवहार करने का यह क़दम प्रेस को डराने और अभिव्यक्ति की आज़ादी का गला घोंटने का प्रयास है। साथी साथ उन्होंने इस मामले की घोर निंदा की, और इसे “कानून का बेशर्म दुरुपयोग” और “प्रेस को डराने व अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने का प्रयास” करार दिया।

जाने क्या है मामला

हमेशा विवादों में रहने वाले गोपालपुर विधानसभा से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने आज सारी हदें पार कर दीं. अपने ताजा कारनामे से वो एक बार फिर सुर्खियों में हैं. जेडीयू के बड़बोले और अमर्यादित विधायक गोपाल मंडल ने फिर से मर्यादा को तार तार कर दिया. दरअसल गोपाल मंडल आज जेडीयू प्रदेश कार्यालय में पहुंचे थे. उसी दौरान पत्रकारों ने उनसे जब पिछले दिनों भागलपुर के एक अस्पताल में पिस्टल लहराने की बात पूछी तो वो उस सवाल पर आपा खो बैठे और अनाप शनाप बोलने लगे. उन्होंने कहा- ‘अभी भी मेरे पास पिस्टल है दिखाए क्या?’ मंडल ने एक सड़क छाप मवाली की तरह पत्रकारों पर गालियों की बौछार कर दी.

‘बाप हो जो

पत्रकारों के सवाल पूछने पर गोपाल मंडल कहा, ‘अरे पिस्तौल तो अभी है मेरे पास, दिखावें. दिखावे पिस्टल…क्या कहना चाहते हो, रखते हैं पिस्टल. हम जैसे है न बेल्टवा छूट गया, पिस्टल ले लिए, उसको पैजामा में रखें. जैसे सीढ़ी पर कदम रखें न…हुआ क्या कि पैजामा नीचे गिरने लगा. अरे यार तुम लोग पत्रकार हो, क्या हो? हमको मुश्किल लगता है कमर में पिस्टल रखना…हां-हां लहराएंगे… लहराएंगे तुम लोग हमारा बाप हो? बाप हो जो मना करोगे… भक्क***भागो..भक्क***

बीजेपी ने नीतीश कुमार को घेरा

गोपाल मंडल के इस कारनामे के बाद बीजेपी ने नीतीश कुमार को घेरा है, बीजेपी के विधायक नीरज सिंह बबलू ने कहा, ‘मुख्यमंत्री जी कहते हैं कि बिहार में सुशासन की सरकार है. मुख्यमंत्री के अपने पार्टी ऑफिस में उनके चहेते विधायक जो हमेशा विवादों में रहते हैं, गोपाल मंडल वो पिस्तौल दिखा रहे हैं. पत्रकारों को गाली दे रहे हैं. सुशासन की पोल खोलने के लिए इतना काफी है. उन्हीं के विधायक उनके सुशासन का बलात्कार कर रहे हैं. कभी राइफल लेकर दौड़ते हैं. कभी पिस्तौल लेकर दौड़ते हैं. कभी ट्रेन में नंगे घूमते हैं. वो हमेशा विवाद में रहते हैं. ये आदमी मेंटल केस है. इसे जेल भेजना चाहिए, मुख्यमंत्री को ऐसे विधायक पर निश्चित कार्रवाई करनी चाहिए.’

अपनी ही पार्टी में घिरे मंडल

गोपाल मंडल की इस सड़क छाप मवाली वाली भाषा और हरकत पर जेडीयू कोटे से बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने भी ऐतराज जताया है उन्होंने कहा, ‘हम लोग बाबा साहब, कर्पूरी ठाकुर, लोहिया के विचारों पर चलने वाले लोग है, हम ऐसी भाषा बोलने वाले का भर्त्सना करते हैं. मेरी पार्टी या किसी पार्टी के नेता हो उनकी ऐसी भाषा नहीं होनी चाहिए.’

वहीं बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने गोपाल मण्डल को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. शैलेंद्र ने कहा कि जातीय विद्वेष फैलाने वाले जदयू के विधायक गोपाल मंडल आपराधिक प्रवृत्ति के है। उनका ये पहला मामला नहीं है, वो पहले भी प्रशासन, पत्रकार और आम लोगों के साथ गुंडों के जैसा अभद्र व्यवहार कर चुके हैं. उन्होंने ये भी कहा, ‘मंडल मेरे साथ भी अभद्रता और बदतमीजी कर चुके हैं. वो गुंडागर्दी करते हैं. CM नीतीश को ऐसे विधायक पर संज्ञान लेकर बर्खास्त करना चाहिए.’

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

- sponsored -

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More