बिहार न्यूज़ लाइव /महाराजगंज सिवान महाराजा अनुमंडल मुख्यालय शहर में महाशिवरात्रि के मौके पर शिव बारात शोभायात्रा निकली जहां हजारों की संख्या में भक्तों ने शिव बारात शोभायात्रा में शामिल हुए।
पिछले एक दशक से ज्यादा से शिव बारात शोभायात्रा का आयोजन शहर के गणमान्य जन ग्रामीण क्षेत्रों के इन लोगों के सहयोग से शिव बारात शोभायात्रा शनिवार दोपहर नागा बाबा मठ से निकला जो पूरे शहर को भ्रमण करता हुआ रामेश्वरम धाम मंदिर पर पहुंचा उसके बाद शिव बारात पश्चिमा रिमोट पहुंचा जहां पहले से ही बारातियों के स्वागत के लिए पश्चिम आरी मठ के मठाधीश बद्री नारायण दास जी के सानिध्य में स्वागत सत्कार किया जाता है और रात्रि में विधि विधान के अनुसार शिव विवाह संपन्न कराया जाता है।
शिव बारात शोभायात्रा के आगे सैकड़ों की संख्या में घोड़ा हाथी ढोल नगाड़े और बरात में शामिल भूत पिचास गंधर्व कई तरह की झांकियों का प्रदर्शन देखने को मिला ।
बरात के आगे आगे सैकड़ों की संख्या में हर हर महादेव के ध्वज और ध्वज के पीछे शिवलिंग के समक्ष आहुति देता हुआ।
जब बरात शहर में घूम रहा था तो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो पूरा शहर भक्ति में सराबोर हो गया हो कुछ लोगों ने इस शोभा यात्रा को कहा कि जैसे शास्त्रों और ग्रंथों में जिस प्रकार शिव बारात की चर्चा मिलती है वही शनिवार को जीवंत देखने को मिला महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय शहर में , किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो को लेकर प्रशासन मुस्तैद रहा वहीं शिव बारात शोभायात्रा को सही ढंग से संपन्न कराने में शिव बारात शोभायात्रा के सदस्य भी तत्पर दिखे।
पूर्व विधायक हेमनारायण साह, नगर अध्यक्ष शारदा देवी नगर अध्यक्षा पति शक्ति शरण प्रसाद के अलावे हजारों की संख्या में भक्तगण शामिल रहे।
Comments are closed.