अल्पसंख्यकों की समस्याओं को दूर करने की दिशा में है सरकार है गंभीर: आयोग अध्यक्ष
मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना चालू करने की दिशा में पहल की जाएगी
फोटो – समीक्षा बैठक को संबोधित करते आयोग के अध्यक्ष रेयाजुलहक राजू
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क छपरा। अल्पसंख्यक आयोग बिहार में भ्रमण कर अल्पसंख्यक की समस्याओं को एकत्र कर उसे निपटाने का प्रयास करती है, और इसके लिए अधिकारियों को दिशा- निर्देश भी देती है। उक्त बातें बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रेयाजुलहक राजू ने मंगलवार को सारण समाहरणालय के सभागार में पदाधिकारिओं के साथ समीक्षा बैठक के दौरान कहीं।
बता दें कि अल्पसंख्यक आयोग राज्य के विभिन्न जिलों में भ्रमण कर रही है, और अल्पसंख्यकों की समस्याओं से रूबरू हो रही है। इसी क्रम में अल्पसंख्यक आयोग की पूरी टीम आज छपरा पहुंचने पर स्थानीय अल्पसंख्यकों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। बैठक को संबोधित करते हुए आयोग के अध्यक्ष रेयाजुलहक राजू ने कहा कि अब तक 18 -19 जिलों में आयोग पूरी टीम के साथ भ्रमण कर चुकी है, सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान अल्पसंख्यक की एक-एक समस्याओं को हम लोग एकत्र कर रहे हैं,और बैठक कर पदाधिकारिओं को दिशा- निर्देश भी दे रहे हैं।
आयोग के अध्यक्ष से पत्रकारों ने मुख्यमंत्रीअल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना एक साल से बंद होने के संबंध में पूछा तो, आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि उद्यमी योजना चल रही है, जिसे हम लोगों ने सरकार से कहकर चालू करवाया है। अल्पसंख्यक वित्त निगम द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना जो अल्पसंख्यक वित्तीय निगम से संचालित है, इस दिशा में सरकार को अवगत कराएंगे और पहल भी करेंगे, ताकि निगम द्वारा सीएम रोजगार ऋण योजना चालू हो सके। जबकि के छात्राओं को इंटर स्तरीय प्रोत्साहन राशि रोक लगाने के मामले पर पूछा गया तो, उन्होंने बताया कि जल्द
ही चालू हो जाएगा।
वहीं पत्रकारों ने छात्र- छात्राओं की शिकायत पर मदरसा बोर्ड द्वारा 2023 में फोकानिया मौलवी प्रथम श्रेणी से पास का प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा उपलब्ध अब तक नहीं कराए जाने के संबंध में पूछा गया तो, उन्होंने कहा कि इस संबंध में अभी तक जानकारी नहीं है, इसे हम सरकार को लिखेंगे ताकि जल्द से जल्द राशि का आवंटन हो सके। आयोग के अध्यक्ष रेयाजुलहक राजू ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा आयोग का गठन इसी उद्देश्य किया गया है कि राज्य के अल्पसंख्यकों की समस्याओं से सरकार रूबरू हो सके और इसका निपटारा भी किया जा सके।
उन्होंने समाहरणालय में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सारण में बैठक सकारात्मक रहा, पदाधिकारों को दिशा- निर्देश भी दिया गया है, ताकि जनता की समस्याओं को अगली बैठक में बेहतर ढंग से रखें और इसका निपटारा पर विशेष ध्यान दें।समीक्षा बैठक में अल्पसंख्यक योजना से संबंधित सभी पदाधिकारिओं ने आयोग के अध्यक्ष रेयाजुलहक राजू को अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर आयोग के सदस्य अफरोजा खातून, अली मुर्तुजा कैसर एवं महताब आलम उर्फ काबुल अहमद, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रजनीश कुमार राय, अल्पसंख्यक कल्याण के वरीय सहायक मदन ठाकुर, नाजीर अबुल जैश, दीपू, राजद के प्रदेश पदाधिकारी जिलानी मोबिन एवं सामाजिक कार्यकर्ता नबी अहमद सहित बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता और राजद व जदयू के कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी उपस्थित। थे
Comments are closed.