मधेपुरा: बिहार में डेंगू को लेकर हाई एलर्ट पर सरकार,मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र में लगा गंदगी का अंबार,शहर की गंदगी दे रहा डेंगू को आमंत्रण….
: नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी दे रही है शहर की साफ सफाई का हवाला:
: शहर के स्थानीय लोग और समाज सेवी महिला विनीता भारती नगर परिषद के सिस्टम पर उठा रहे है बड़ा सवाल?:
बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: बिहार में डेंगू को लेकर जहां हाई एलर्ट पर है सरकार,तो वहीं मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र में लगा गंदगी का अंबार, शहर की गंदगी दे रहा डेंगू को आमंत्रण. दरअसल पूरे बिहार में तेजी से अपना पांव पसार रहा है
डेंगू जैसे खतरनाक बीमारी तो वहीं डेंगू को लेकर स्वास्थ्य महकमे में भी खलबली मची हुई है, जिसको लेकर सरकार हाई अलर्ट जारी कर डेंगू से बचाव हेतु हर स्तर पर तैयारी करने का दावा भी कर रही है, लेकिन सरकारी दावे पर पानी फिरता नजर आ रहा है,जी हां ताजा मामला मधेपुरा जिला से जुड़ा हुआ है,जहां मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र का है बुरा हाल, चारो तरफ शहर में गंदगी और जलजमाव सिस्टम पर खुद उठा रहा एक बड़ा सवाल, इन सवालों कटघरे में खड़ा है
मधेपुरा नगर परिषद और नगर विकास विभाग बिहार सरकार. बता दें कि बरसात के बाद कई महीनों से पुरे नगर परिषद क्षेत्र में जगह-जगह जलजमाव की समस्या बनी हुई है, इतना हीं नहीं टूटे नाले की ढक्कन के कारण शहर में मच्छरों प्रकोप भी बढ़ रहा है और नगर परिषद कहीं ना कहीं डेंगू जैसे संक्रामक बीमारी को आमंत्रण भी दे रहा है, लेकिन नगर परिषद के विभागीय अधिकारी इस दिशा में बिना साफ सफाई के हीं सिर्फ व सिर्फ कागजों पर मीडिया के सामने डेंगू से बचाव को लेकर शहर में फॉगिंग, बिलीचिंग पॉडर की छिड़काव और साफ सफाई की हवाला देकर अपनी वाहवाही लूट रही रही है.
जबकि शहर में गंदगी और चारो तरफ जलजमाव की समस्याओं से त्रस्त होकर लोग सिस्टम पर सवाल खड़ा कर रहे हैं .वहीं नगर परिषद की लापरवाही व उदासीनता के कारण आने वाले समय में इस महामारी को तेजी से फैलने से कोई इंकार भी नहीं कर सकता है. नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्डों में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है,यही कारण है कि तेजी से मच्छर भी पनप रहे हैं और यह बीमारी का बड़ा कारण बन सकता है.
हालांकि शहर की समस्या को लेकर नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी ने बताया कि मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र डेंगू को लेकर काफी अलर्ट है,शहर में साफ सफाई और रोजाना सभी वार्डों,सदर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज अस्पताल में फॉगिंग के साथ साथ ब्लीचिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव भी करवाया जा रहा है, साथ हीं सभी वार्डों के प्रतिनिधियों की एक बैठक बुलाकर डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाने पर चर्चा भी की जा रही है. लेकिन पदाधिकारी के इन दावों पर पानी फिरता नजर आ रहा है.
हालांकि शहर की हकीकत कुछ और हीं बयां कर रही है .हम आपको शहर की हकीकत और सच्चाई आगे भी दिखाते रहेंगे,लेकिन फिल्हाल तो नगर परिषद की डेंगू को लेकर ये तैयारियां धरातल पर धाक के तीन पात हीं सवित्त हो रहा है .वहीं शहर के प्रबुद्ध नागरिक अजय कुमार सिन्हा की माने तो शहर जलजमाव व जगह जगह गंदी के कारण बीमारी फेल सकती हम लोगों काफी भय सता रहा है .
तो वहीं शहर के समाज सेवी महिला विनीता भारती ने नगर परिषद के सिस्टम पर सवाल खड़ा कर बताया कि इस दिशा में कई बार कार्यपालक पदाधिकारी से मिलकर समस्याओं के निदान हेतु कई बार मजबूती से बाते रखी गई लेकिन कोई ध्यान नहीं दे पा रही है, ऐसे में डेंगू जैसे खतरनाक बीमारी से इंकार नहीं किया जा सकता है,उन्होंने बताया कि शहर में कभी भी कोई साफ सफाई की व्यवस्था नहीं होती है चारो तरफ गंदगी खुद सिस्टम पर सवाल खड़ा कर रहा है स्थानीय लोग त्रस्त हैं और अधिकारी मस्त है.
Comments are closed.