बिहार न्यूज़ लाइव /सीवान डेस्क: दिनांक 23 जनवरी 2023 को भाकपा माले का एक जांच कमिटी में सिवान जिला के लकड़ी नवीगंज प्रखंड के भोपतपुर पंचायत के बाला में जहरीली शराब से हुई मौत की परिजनों से मिला गया।भाकपा माले जांच कमिटी का नेतृत्व जिला के लोक प्रिय नेता कामरेड अमरनाथ यादव ने किया,साथ में आइसा प्रदेश उपाध्यक्ष विकास यादव,आइसा जिला सचिव अनीश कुमार,माले नेता सुदामा यादव और बिकी कुमार उपस्थित रहे।
जांच के बाद माले पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने कहा कि बिहार में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने शराब बंदी तो कर दिया, लेकिन शराब आज भी समाज में मिला रहा है इसका मतलब है की सरकार पूरा बिहार के प्रशासन को छूट दे रहा है,और प्रशासन के साथ शराब माफियाओं का गांठजोर चल रहा है जिसका करना है की गरीब मजदूरों ही शराब से मर रहे है।सिवान जिला के लकड़ी नवीगंज के भोपतपुर पंचायत के बाला गांव में 6 लोगो की मौत हुई है , और 5 लोगो का अभी इलाज चल रहा है
इस घटना से हम मांग कर रहे हैं कि स्थानीय थाना प्रभारी को निलंबित किया,साथी ही साथ उनके परिवार को प्रवारिश करने के 10 -10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए।और शराब माफियाओं का तत्काल गिरफ्तार किया जाए।
Comments are closed.