*प्रतियोगिताओं के विजेता हुए पुरस्कृत
*महाराजा दाहरसेन के व्यक्तित्व से युवा पीढ़ी लें प्रेरणा-देवनानी
*हिंगलाज माता पूजा अर्चना व पुष्पांजलि कार्यक्रम रविवार को
Bihar news live ajmer desk: अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा )विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि महाराजा दाहरसेन के व्यक्तित्व से युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए। यह बात उन्होंने सिधुपति महाराजा दाहरसेन की 1355वीं जयंती के अवसर पर हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार पुष्कर रोड़ स्थित स्मारक पर आयोजित सांस्कृतिक एवं पारितोषिक कार्यक्रम में कही। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने वहां उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर सप्ताह भर विभिन्न गतिविधियों के विजेताओं को पारितोषिक वितरण भी किया गया। अतिथियों द्वारा कार्यक्रम के प्रारंभ में हिंगलाज माता के मंदिर पर पूजा अर्चना व सिंध के मानचित्र पर रक्षा सूत्रव महाराजा की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित किये गये।
समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इस अवसर पर कहा कि सिंधुपति महाराजा दाहरसेन ने अपना सम्पूर्ण जीवन देश की सुरक्षा के लिए समर्पित किया। उनके इस अभियान में पूरे परिवार ने राष्ट्ररक्षा की इस लड़ाई में अपने प्राण भी न्यौछावर किए। उन्होनें इस अवसर पर कहा कि राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत के प्रयासों से दाहरसेन स्मारक का निर्माण हो सका जो आज ना सिर्फ राज्य बल्कि पूरे देश के स्मारकों व परनोमा में अपना स्थान बनाया हुआ है। देवनानी ने युवा पीढ़ी का आह्वान करते हुए महाराजा दाहरसेन के जीवन से प्रेरणा लेते हुए समर्पित भाव से देश की सेवा करने के लिए आगे आने को कहा।
कार्यक्रम का संचालन कंवल प्रकाश किशनानी एवं मोहन कोटवानी ने किया। स्वागत उद्बोधन पूर्व उपसभापति श्री संपत सांखला, कार्यक्रमों की जानकारी अन्तर्राष्ट्रीय बॉस्केट बॉल तकनीकी अधिकारी विनीत लोहिया तथा धन्यवाद ज्ञापन सिंधी सेंन्ट्रल पंचायत के महासचिव और लेखक श्री गिरधर तेजवानी किया। मंच पर पूर्व विधायक हरीश झामनानी, सीताराम शर्मा, सत्यनारायण भंसाली, भेरू गुर्जर, कमलेश शर्मा, शैलेन्द्र परमार सहित अतिथि उपस्थित थे।
Comments are closed.