बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: परसा:-प्रखंड के बहरमांड़र पंचायत स्थित बनकेरवा गांव मे नवनिर्मित हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को ले ग्रामीणों के द्वारा 24 घण्टे का अखण्ड अष्टयाम का आयोजन किया गया।आचार्य अशोक मिश्रा,विश्वकेश्वरी सिंह व सुभाषचंद्र सिंह के नेतृत्व में भब्य कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा पवित्र यज्ञ स्थल से बनकेरवा,परसौना,जोड़ा मन्दिर परिभ्रमण करते गंडक नदी पहुची जहा आचार्य अशोक मिश्रा द्वारा वैदिकमंत्रोचारण के बीच कलश में जलभरी कराइ गई।पुनः कलश यात्रा परसौना, परसादी ,बनकेरवा होते हुए पवित्र यज्ञ स्थल पहुची।
समाजसेवी सुभाषचंद्र सिंह ने बताया कि हनुमान मंदिर प्राणप्रतिष्ठा को लेकर हनुमान मूर्ति को 14 अप्रेल को नगर परिभ्रमण कराया जायगा और 15 अप्रैल को प्राणप्रतिष्ठा के उपरांत अखंड अष्टयाम प्रारंभ किया जायेगा।कलशयात्रा में मुखिया सुनील कुमार राम,पैक्स अध्यक्ष सजंय कुमार सिंह, अजय सिंह,सरपंच जनार्दन राम,आचार्य अशोक मिश्रा,विश्वकेश्वरी सिंह, सुभाषचंद्र सिंह,विश्वबंधु सिंह,दीनबन्धु सिंह, जशवंत, बलवंत,पिंटू,निर्मला देवी,रीना कुमारी,ज्योति कुमारी सहित सैकड़ों महिला पुरूष व युवतियां लाल पीले वस्त्र में शामिल थे।
Comments are closed.