*गृह गृह गायत्री यज्ञ अभियान कार्यक्रम हेतु जगह से टोलियाँ आई
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) सामूहिक गायत्री जप ,पंच कुंडी यज्ञ के साथ गायत्री परिवार की एकादश पुष्कर अरण्य तीर्थ प्रदक्षिणा सोमवार को थॉंवला से अगले पड़ाव को प्रस्थान किया । गायत्री परिवार की ओर से यह यात्रा प्रतिवर्ष निकली जाती हैं ।
यह पंच दिवसीय यात्रा के तृतीय दिवस थॉंवला से होते हुए रथयात्रा भेरुजी बडा आसन, रातातूंढा, कल्याणपुरा, निंबोला विस्वा, सनेडिया, पीह, रघुनाथपुरा, वाडी घाटी, तिलोरा, कोठी, बांसेली, चित्रकूट धाम, आसन कुडिया होती हुई मुझेवला कडेल गांव की परिक्रमा कर मझेवला पहुंचकर सांयकाल दीप यज्ञ एवं कथा की गई । इस दौरान गृह गृह गायत्री यज्ञ अभियान के लिए कार्यक्रम टोलियां राजसमंद जिले से चार गाड़ियां,दो टोलियां रुद्राभिषेक की झालावाड़ से दो बस व एक गाड़ी से 4 टोलियां मंदसौर से, एक बस जयपुर से पांच टोलियां, डेगाना से एक टोली , कुचामन से एक टोली , भरतपुर से एक टोली इसी तरह अजमेर , पुष्कर के अलावा राज्य के अन्य ज़िलों से भी टोलियाँ आई ।
यात्रा ने रात्रि विश्राम मंझेवला गाँव में किया । यही से प्रातः स्वतंत्रता दिवस मझेवला विद्यालय में मनाया कर , यात्रा अगले पड़ाव को प्रस्थान करेगी । यज्ञ में मूदंडा परिवार ने द्वारा करवाया गया साथ ही ओम प्रकाश अग्रवाल, टी आर शर्मा ने इस परिवार का स्वागत किया गया ।
Comments are closed.