छपरा :आईजी शिमला व न्यायाधीश सहित अतिथियों ने कहा ऐसे महान पुरुषों को याद करने से प्रेरणा मिलती है

Rakesh Gupta
मंचासीन मुख्य अतिथि एवं अन्य

स्वतंत्रता सेनानी राघो बाबू की जयंती समारोह संपन्न

छपरा : स्वर्गीय राघोजी (स्वतंत्रता सेनानी एवं महान विधि वेत्ता)का जन्मशताब्दी वर्ष समारोह राजेंद्र सरोवर स्थित आशीर्वाद मैरिज हाल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह प्रारंभ होने से पहले स्वर्गीय राघोजी जी पर श्री मेहंदी शॉ द्वारा निर्मित एक वृत्त चित्र भी दिखाया गया।समारोह का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच छपरा के विधायक चतुर्भुज नाथ गुप्ता ,सभा के मुख्य अतिथि सह मुख्य वक्ता जयप्रकाश सिंह पुलिस महानिरीक्षक ,शिमला , पुनीत कुमार गर्ग ,जिला एवं सत्र न्यायाधीश सारण , आतिदेवा नंदजी महाराज ,सचिव रामकृष्ण मिशन आश्रम छपरा एवं सभा के आयोजनकर्ता अजित सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

 

तत्पश्चात राघो बाबू के तस्वीर पर सभा के मुख्य अतिथि सह मुख्य वक्ता जयप्रकाश सिंह पुलिस महानिरीक्षक शिमला एवं सारण जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुनीत कुमार गर्ग द्वारा संयुक्त रूप से माल्यार्पण किया गया। सभा को विधि मंडल के अध्यक्ष गंगोत्री प्रसाद ,विधि मंडल के वरीय अधिवक्ता मंजूर अहमद , नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता , उप महापौर रागिनी देवी ,जिला एवं सत्र न्यायाधीश सारण पुनीत कुमार गर्गआदि ने राघवजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं सभी से स्वर्गीय राघोजी के पद चिन्हों पर चलने का अनुरोध किया।

 

राघो बाबू एक ऐतिहासिक व्यक्ति थे। देश की स्वाधीनता की लड़ाई में उनकी भूमिका की काफी अहम थी। वे 66 वर्षों तक लगातार छपरा विधि मंडल में गुणवत्ता पूर्वक अपनी सेवाए प्रदान की।जबकि अजित सिंहा ने बताया कि स्वर्गीय राघोजी जैसे व्यक्तित्व का जन्म शताब्दी वर्ष समारोह मानना एक देशभक्तिपूर्ण ,राष्ट्रीय भावनाओं से ओत-प्रोत एवं एक नेक सामाजिक कार्य है।

 

उन्होंने कहा कि पुरुषों को याद करने से वर्तमान को प्रेरणा मिलती है,और भविष्य को भी एक नई दिशा की प्राप्ति होती है। स्वर्गीय राघोजी का व्यक्तित्व प्रारंभ से ही प्रेरणादायक एवं अनुकरणीय रहा है ।जब हम ऐसे महापुरुषों की स्मृति को याद करते हैं, तो वह स्थिति हमारे मानस पटल के ऊपर छा जाती है। ऐसे महापुरुषों के द्वारा हमें प्रेरणा मिलती है कि _तन समर्पित ,मन समर्पित और वह जीवन समर्पित ,चाहता हूं,देश की धरती तुझे और भी कुछ दे l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अलावा शिक्षाविद, अधिवक्ता के अल्लामा बड़ी संख्या में शहर की गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Share This Article