Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

मधेपुरा। दो बाइक की हुई जबरदस्त टक्कर,चार की मौत दो रेफर

2,163

- sponsored -

🔴 दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में चार बाइक सवार की मौत और दो रेफर।

बिहार न्यूज लाइव / मधेपुरा।

उदाकिशुनगंज थाना के बुधामा ओपी क्षेत्र अन्तर्गत बुधामा पंचायत के रमजिया मोड़ के समीप गुरुवार रात लगभग पौने सात बजे दो बाइक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। बाइक की टक्कर से जहां चार की मौके पर मौत हो गई वहीं दो को  घायल अवस्था में उदाकिशुनगंज अस्पताल से बेहतर इलाज हेतु मधेपुरा रेफर कर दिया गया है। 

- Sponsored -

मिल रही जानकारी से एक बाइक पर चार  युवक सवार होकर बुधामा से मेला देखकर जा रहा था और एक बाइक पर दो सवार होकर बैजनाथपुर की तरफ से आ रहा था। उसी क्रम में दोनों मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गई है। इस घटना में दो बच्चा एवं चार युवक शामिल बताया जा रहा है। जिसमें एक बाइक काला रंग का हीरो स्पलेंडर गाड़ी नंबर-BR11AU2754 एवं लाल रंग का ग्लेमर जिसका नंबर-BR43N8885 है। 

उपस्थित लोगों की आपसी बातों को मानें तो मृतक एवं घायल बुधामा पंचायत के बैजनाथपुर एवं शाहजादपुर पंचायत के गौरपारा का बता रहा है। 

🔴 चार की मौके पर मौत दो घायल:

बाइक की टक्करों में जहां शाहजादपुर का सुमित मुखिया ( उम्र लगभग 22वर्ष) पिता गन्नू मुखिया, बैजनाथपुर वार्ड नंबर-6 का सुभाष राम (उम्र करीब 25 वर्ष) पिता रूदल राम तीसरा संजय राम की बेटी (नाम पता नहीं) चौथा सुभाष राम का बेटा (नाम पता नहीं) कुल चार की मौत घटना स्थल पर ही हो गई वहीं शाहजादपुर का सोनू कुमार उम्र करीब 25 वर्ष पिता विनोद मुखिया एवं रिशु कुमार उम्र करीब 10 वर्ष दोनों को बेहतर इलाज हेतु उदाकिशुनगंज से मधेपुरा रेफर कर दिया गया है।

घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही बुधामा कैंप प्रभारी धीरज कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर तत्परता दिखाते हुए सभी को उठाकर उदाकिशुनगंज तत्क्षण ले गया। दोनों घायल जिंदगी और मौत से जूझ रहा बताया जा रहा है। बुधामा पुलिस द्वारा दोनों क्षतिग्रस्त बाइक को बुधामा कैंप पर उठाकर लाया गया। 

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

- sponsored -

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More