*अजमेर मे अप्रिय घटना को रोकने हेतु कड़े कदम
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा) स्वतंत्रता दिवस नजदीक आते ही जीआरपी अजमेर ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। जीआरपी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अजमेर रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में चौकसी बढ़ा दी गई है। गश्त के फेरे और संदिग्धों पर निगरानी भी बढ़ा दी है। जीआरपी थाना प्रभारी पुष्पा कसौटिया ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके तहत रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के जवानों के साथ सभी प्लेटफार्म, मुसाफिर खाना आरक्षण कक्ष, टिकट खिड़की,पार्किंग स्थल सहित गुजरने वाली ट्रेनों में अचानक विशेष चैकिंग अभियान भी चला जा रहा है। यात्रियों के सामान को भी चैक किया। इसी क्रम में शनिवार को संदिग्ध दिखने वाले लोगों से भी पूछताछ की गई। संतुष्ट होने पर ही उन्हें छोड़ा जा रहा है।
सीआई पुष्पा ने बताया कि विशेष चैकिंग अभियान स्वतंत्रता दिवस के बाद तक जारी रहेगा। इस दौरान वर्दीधारी हथियारबन्द जाप्ते के साथ ही सादा वस्त्रों में भी जवानों को तैनात किया गया है।
इधर, जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने स्वाधीनता दिवस 2023 के कार्यक्रमों के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी आमजन से भी सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि आतंकवादी और बम विस्फोट जैसी घटनाओं के सम्बन्ध में पूर्व सावधानी महत्वपूर्ण होती है। इसलिए जिले के आमजन से अपील की है कि कहीं भी किसी भी लावारिस और संदिग्ध ब्रीफकेस जैसी वस्तु दिखे या मिले तो उसे छूने से बचें। साथ ही उसके संबंध में तुरंत आपके निकटतम पुलिस थाने को सूचना दें। इसके अलावा पुलिस कंट्रोल रूम अजमेर (0145-2629166, 2621349, 100, 1090) पर भी 24 घंटे में सूचना दी जा सकती है।
Comments are closed.