बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/वारिसनगर शुक्रवार को दिन के करीब 11:00 बजे वारिसनगर थाना क्षेत्र के सतमलपुर चौक पर पति-पत्नी के बीच करीब घंटे हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा।जहां लोगो ने मुकदर्शक बने रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वारिसनगर प्रखंड के सतमलपुर निवासी देवेंद्र सहनी की पुत्री रिंकू कुमारी की शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार लॉकडाउन के समय पूर्णाही निवासी अरुण चौधरी का पुत्र रणधीर सहनी से हुई थी।जिससे एक पुत्र भी जन्म लिया था।जो अभी फिलहाल 4 वर्ष का है।जिसका नाम अंकुश कुमार है।रिंकू कुमारी ने बताया कि मेरी शादी लॉकडाउन के समय पूर्णाही निवासी अरुण चौधरी के पुत्र रणधीर सहनी से हुई थी। वहीं एक पुत्र भी जन्म लिया था।लेकिन अब मेरा पति रणधीर सहनी विगत कई महीनो से दूसरी लड़की से बात कर रहा है।
उससे अपना नाजायज संबंध भी बना रहा है।जिस लड़की के कारण मुझे अपने घर में रखने से इनकार करता है।एवं मेरे साथ मारपीट गाली गलोज कर मुझे घर से निकाल देता है।बतादें कि आज रिंकू कुमारी के पति रणधीर सहनी किसी कार्य को लेकर सतमलपुर चौक पर आया हुआ था।जिसकी भनक उसकी पत्नी रिंकू कुमारी को लगी।रिंकू कुमारी ने सतमलपुर चौक पहुंच कर अपने पति को पकड़ लिया एवं उसे अपने घर ले जाने की जिद पर अरी रही।लेकिन उसका पति ले जाने से इनकार करने लगा।
इसको लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच काफी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला।पीड़ित लड़की ने बताया कि मेरे द्वारा एक लिखित आवेदन महिला थाना समस्तीपुर में देकर न्याय की गुहार लगाई हूँ। जिसमें उन्होंने बताई है कि मैं अपने पति के साथ रहना चाहती हूं लेकिन मेरे पति किसी दूसरी लड़की के साथ संबंध में आकर मुझे अपने साथ रखने से इनकार कर रहे हैं।