सारण: पीजी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा की तैयारी का निरीक्षण करते हुए माननीय कुलपतिमहोदय….

Rakesh Gupta

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:  कल दिनांक 11.7.2023 से पी जी चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2018-20 एवं 2019-21 की परीक्षा प्रारंभ हो रही है।
इस परीक्षा में कुल 2000 छात्र हैं।कुलपतिमहोदय ने सभी पीजी के शिक्षकों से इस परीक्षा में सहयोग करने की अपील किया है।

कुलपतिमहोदय प्रोफेसर फारूक अली ने कहा कि परीक्षा के दबाव को देखतेहुए पीजी की परीक्षा तक सभी प्रकार के अवकाश को स्थगित किया गया। है।

कुलपतिमहोदयप्रोफेसरफारूकअली ने बताया कि बहुत समस्याएं हैं।वी डी एस एम महाविद्यालय से 100 जोङा बेंच मगवाया गया है।कुलपतिमहोदय प्रोफेसरफारूक अली ने केन्द्राधीक्षक प्रोफेसर लक्ष्मण सिंह को कई निर्देश दिए।कुलपतिमहोदय ने कहा कि सभी शिक्षकों को इसमें सहयोग करना है।

इस अवसर पर प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह संकायाध्यक्ष सह परीक्षानियंत्रक ,प्रोफेसर लक्ष्मणसिंह डीन सह केंद्राधीक्षक, प्रोफेसर हरिश्चंद्र समायोजक महाविद्यालय विकास परिषद

Share This Article