बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बुलावे पर पटना में 23 जून को आयोजित विपक्षी दलों की बैठक में भाग लेने आ रहे आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के स्वागत के लिए अररिया से सैंकड़ों कार्यकर्ता बस और ट्रेन से रवाना हो गए हैं।
यह जानकारी कोशी व सीमांचल जोन के जोनल प्रभारी एवं बिहार प्रदेश प्रवक्ता चंद्र भूषण ने दी। उन्होंने बताया कि कोशी क्षेत्र अंतर्गत सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, खगड़िया और सीमांचल क्षेत्र अंतर्गत अररिया जिले से करीब एक हजार से अधिक पार्टी कार्यकर्ता बस और ट्रेन से मुख्यमंत्री द्वय अरविंद केजरीवाल , भगवंत मान के स्वागत के लिए रवाना हो गए हैं। सिर्फ अररिया से ही डेढ़ सौ से ऊपर पार्टी कार्यकर्ता जिला प्रभारी राजेश कुमार बहरदार के नेतृत्व में रवाना हो गए हैं।
उल्लेखनीय है कि पटना में विपक्षी दलों की 23 जून को बैठक है लेकिन दोनों मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी एक दिन पूर्व ही यानी 22 जून को ही पहुंच जाएंगे।
आप प्रवक्ता चंद्र भूषण ने बताया कि विपक्षी दलों की यह बैठक राजनीतिक रूप से मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई और मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ इस बैठक में करीब 19 विभिन्न दलों के नेता शामिल होंगे और आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण रणनीति तैयार की जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में अध्यादेश लागू करने का मुद्दा भी मीटिंग में मुख्य तौर पर उठाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अध्यादेश के जरिए दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर रोक लगा दी गई है और मुख्यमंत्री कठपुतली बनकर रह गए हैं।
Comments are closed.