Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

भूख मुक्त भारत’’ मिशन: आदिबोध फाउंडेशन और आरसीएल का समृद्ध भारत की ओर कदम

153

- sponsored -

सारण सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री राजीव प्रताप रुडी है आरसीएल के मानद अध्यक्ष
• सांसद रुडी ने बिहार में आरसीएल के खाद्य बैंक की स्थापना की पहल करते हुए रूपरेखा तैयार करने का सुझाव दिया।
• मिशन के तहत 26 जनवरी से दिल्ली में निःशुल्क भोजन वितरण की शुरुआत, जो जल्द ही पूरे देश में लागू होगा
• भारत में हर साल 68.8 मिलियन टन भोजन बर्बाद होता है, जबकि 33.4 मिलियन बच्चे कुपोषण से जूझ रहे हैं।
• अधिशेष भोजन के बेहतर उपयोग और हर भारतीय को पोषण सुनिश्चित करना है मिशन का उदेश्य
• शुरुआत के पहले दिन हजारों की संख्या में लोग इस पहल से जुड़े
• मोबाइल नं॰ 9213332999 पर मिस्ड कॉल करके इस आंदोलन से जुड़ने की अपील की

 

छपरा कार्यालय। अपनी समृद्ध सांस्कृतिक और आर्थिक विरासत के बावजूद, भारत आज भी भूख और कुपोषण जैसे गंभीर समस्याओं का सामना कर रहा है। हर साल देश में लगभग 68.8 मिलियन टन भोजन बर्बाद होता है, जिसकी कीमत ₹7,92,000 करोड़ के करीब है। वहीं, पाँच वर्ष से कम आयु के 33.4 मिलियन बच्चे कुपोषण से जूझ रहे हैं, जिनमें से 17.2 मिलियन गंभीर रूप से प्रभावित हैं। सारण सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री राजीव प्रताप रुडी ने दिल्ली के कॉन्सटीट्यूशन क्लब मीडिया से बात करते हुए उक्त बाते कही। उन्होंने आगे बताया कि इस के खिलाफ लड़ाई को एक नए आयाम तक पहुंचाने का प्रयास करते हुए आदिबोध फाउंडेशन और रेस्टोरेंट क्रिकेट लीग (आरसीएल) ने ‘‘भूख मुक्त भारत’’ मिशन का शुभारंभ किया। इस पहल के तहत देश में अधिशेष भोजन के बेहतर प्रबंधन और वितरण के जरिए भूखमरी को समाप्त करने के लिए प्रयास होगा। मालूम हो कि आरसीएल के मानद अध्यक्ष सारण सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री राजीव प्रताप रुडी है।

 

- Sponsored -

सांसद रुडी ने मिशन की शुरुआत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, भूखमरी और कुपोषण जैसी समस्याओं का समाधान करना हमारे राष्ट्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। ‘भूख मुक्त भारत’ मिशन केवल एक पहल नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के विज़न और संयुक्त राष्ट्र के 2030 तक भूख मिटाने के सतत विकास लक्ष्य की ओर एक ठोस कदम है। उन्होंने आगे कहा कि बिहार में भी इस मिशन के तहत आरसीएल खाद्य बैंक की स्थापना का प्रस्ताव है। यह खाद्य बैंक अधिशेष भोजन को संरक्षित कर उसे जरूरतमंदों तक पहुंचाने का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल, 26 जनवरी 2025, गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में निःशुल्क भोजन वितरण की शुरुआत हो रही है। इसे क्रमशः सभी राज्यों में विस्तारित किया जाएगा, ताकि हर भारतीय को पौष्टिक और संतुलित भोजन सुनिश्चित किया जा सके।

 

‘‘भूख मुक्त भारत’’ मिशन के संस्थापक श्री अरविंद कुमार और श्री अभिषेक भटनागर ने कहा, हमारा उद्देश्य है कि कोई भी भारतीय भूखा न सोए। इस मिशन के जरिए हम एक ऐसी व्यवस्था बनाना चाहते हैं, जहाँ हर व्यक्ति को पोषण सुनिश्चित हो। ‘भूख मुक्त भारत’ अभियान केवल भोजन बचाने की पहल नहीं, बल्कि एक स्वस्थ, समृद्ध और न्यायसंगत भारत की ओर एक कदम है।

सांसद रुडी ने देशवासियों से ‘‘भूख मुक्त भारत’’ आंदोलन का हिस्सा बनने की अपील की। कोई भी व्यक्ति 9213332999 पर मिस्ड कॉल देकर या ‘‘भूख मुक्त भारत’’ मंच पर पंजीकरण कराकर इस अभियान से जुड़ सकता है। श्री राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि मैं सभी नागरिकों से इस अभियान का हिस्सा बनने का आह्वान करता हूं। आइए, हम सब मिलकर इस आंदोलन को सफल बनाएं और ‘‘भूख मुक्त भारत’’ के प्रयास में सहभागी बने। यह पहल न केवल भूख के खिलाफ एक लड़ाई है, बल्कि एक ऐसे भारत के निर्माण का सपना है जहाँ हर थाली भरी हो।

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

- sponsored -

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More