* अवैध संबंध के कारण पत्नी के दवाव मे आकर दोनों मिलकर नाबालिग को एगरोल मे जहर दे की हत्या
* साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को कंबल मे लपेटकर वाहन से अन्यत्र ले जाकर छिपाया
बिहार न्यूज़ लाईव दलसिंहसराय (समस्तीपुर ) डेस्क: उजियारपुर थाना क्षेत्र के नाजीरपुर गांव के बाबूपुर पोखर के पास एक नाबालिग युवती का शव फेके हुए अवस्था में पाया गया था।.घटना का उद्भेदन करते हुए एक महिला एंव उसके पति को गिरफ्तार किया गया।इस बाबत डीएसपी नजीब अनबर ने शनिवार को कार्यालय परिसर में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि एसपी समस्तीपुर विनय तिवारी के निर्देश में मामले को गम्भीरता से देखते हुए डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम गठित किया गया था।
जिसमें टीम के द्वारा मानवीय आसूचना एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्त हत्यारे रामाकांत मेहता के पुत्र राजकुमार मेहता उर्फ रामकुमार एवं उसकी पत्नी संजू देवी दोनों घटहो ओपी के सुल्तानपुर घटहो निवासी को गिरफ्तार किया गया है।जो कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया की पड़ोस की ही एक नाबालिग लड़की से अवैध संबंध स्थापित करते रंगे हाथ उसकी पत्नी ने देख लिया था
तो आवेश मे आकर नाबालिग लड़की की हत्या करने की दोनों पति पत्नी मिलकर योजना बनाई और एगरोल मे जहर देकर उसे खिला दिया और साक्ष्य छिपाने के लिए शव को कंबल मे लपेटकर एक चार चक्का वाहन से उजियारपुर थाना अंतर्गत बाबू पोखर के पास खेत मे फेक दिया था. छापामारी दल में उजियारपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, घटहो ओपी थानाध्यक्ष मंजुला मिश्रा के साथ-साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल थे।