-वर्ष 2016 मे यूपीएससी के परीक्षा मे सातवीं रैंक प्राप्त किएं थे
– मौका था पुत्री आशी के मुंडन संस्कार का
-वर्तमान मे आनंद वर्धन नोएडा मेट्रो रेल कार्पोरेशन मे एडिशनल सीओ पद पर पदास्थापित है
बिहार न्यूज़ लाइव / सिवान डेस्क: दरौली, सिवान: मुझें अपनी गांव व अपनी माटी से बहुत लगाव हैं। यहीं माटी मुझें अपने गांव के तरफ खींच लाती हैं। मुझे जब भी गांव आने का मौका मिलता मैं गांव पहुंच ही जाता हूं।
उक्त बातें नोएडा मेट्रो कारपोरेशन के एडिशनल सीओ आनंद वर्धन ने कहीं। मौका था आनंद वर्धन के पुत्री आशी के मुंडन संस्कार का। उन्होंने बताया कि यूपीएससी क्रैक करने के बाद मुझे भलें ही यूपी कैडर मिला, लेकिन मैं अपने गांव, समाज व क्षेत्र के प्रति एक अच्छे शैक्षणिक वातावरण माहौल तैयार करना चाह रहा हूँ कि जिससे कि इस क्षेत्र के युवा देश स्तर पर अपनी पहचान बनाएं। जानकारी हैं कि प्रखंड क्षेत्र पुनक गांव निवासी सह एयर फोर्स अधिकारी से सेवानिवृत्त विष्णु दयाल मल के पुत्र आनंद वर्धन वर्ष 2016 युनियन पब्लिक सर्वीस कमीशन के परीक्षा में सातवीं रैंक प्राप्त किएं थे। उनकों यूपी कैडर मिला था। अभी वर्तमान मे नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन मे एडिशनल सीओ के पद पर पदास्थापित हैं।
प्रखंड क्षेत्र के पुनक बुजुर्ग गांव निवासी विष्णु दयाल मल्ल के पुत्र एवं वर्ष 2016 में यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) में सातवें रैंक प्राप्त नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन के सीओ आनंद वर्धन ने अपने पुत्री ओसी के मुंडन संस्कार में अपने पैतृक गांव पुनक बुजुर्ग पहुंचकर स्थानीय युवाओं को समाज में एक शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा का माहौल बनाने का संदेश देते हुए कहा कि हमें अपने पैतृक गांव-समाज से काफी लगाव है। हम चाहते हैं कि हमारे पैतृक क्षेत्र के युवावर्ग के लोग समाज में एक शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा का माहौल बनावें तथा समाज और क्षेत्र का शिक्षा एवं शैक्षणिक क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करें। हमारा यह लगातार प्रयास रहता है कि क्षेत्र की समस्याओं के निदान हेतु हम जब भी गांव आते हैं, अपने स्तर से स्थानीय पदाधिकारियों से संबंध स्थापित कर निदान के लिए हर संभव प्रयास करते रहते हैं।
इस अवसर पर श्री मल ने बताया कि पुत्री का मुंडन समारोह तो एक बहाना मात्र है। अपने समाज तथा अपने पैतृक गांव व अपने क्षेत्र के लोगों से मिलने-जुलने का। इस अवसर पर क्षेत्र के काफी सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता, प्रतिनिधि एवं स्थानीय पदाधिकारी इस कार्यक्रम में सादर उपस्थित रहे।
Comments are closed.