सारण: दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय परिषद की अहम बैठक, सांसद रुडी व जिला के प्रमुख पार्टी पदाधिकारी हुए शामिल
• दिल्ली के भारत मंडपम में दो दिवसीय बैठक शुरू
• सांसद रुडी, जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह, जिला सह प्रभारी, विस्तारक दिलीप कुमार समेत जिला के प्रमुख पार्टी पदाधिकारी शामिल
• राष्ट्रीय और राज्य में पार्टी के पदाधिकारी समेत सांसद और विधायकों सहित लगभग 12000 प्रतिनिधि ले रहे है भाग
• राजग 400 पार के लिए प्रस्तुत होगी रूप रेखा,
• कल प्रधानमंत्री करेंगे संबोधित
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क 17 फरवरी 2024 । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक शनिवार से राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आरंभ हो गई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के चुनावी अभियान की व्यापक रूपरेखा पेश करेंगे। बैठक में सारण के सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजीव प्रताप रुडी, जिलाध्यक्ष श्री रंजीत सिंह, जिला सह प्रभारी, विस्तारक दिलीप कुमार के साथ अन्य पार्टी पदाधिकारी भी शामिल हुए।
राष्ट्रीय परिषद की इस बैठक में केंद्रीय मंत्री, पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री, राज्यों के मंत्री, राष्ट्रीय और राज्य में पार्टी के पदाधिकारी समेत सांसद और विधायकों सहित लगभग 12000 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस संदर्भ में सांसद श्री रुडी ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आगामी पहले ही लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए 370 और उसकी अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के लिए 400 से ज्यादा सीट पर जीत की बात कही है। इस बैठक में इस बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को माननीय प्रधानमंत्री जी लिए प्रेरित करेंगे और साथ ही इसकी रुपरेखा भी प्रस्तुत की जायेगी। उन्होंने बताया कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे और अगले दिन प्रधानमंत्री श्री मोदी रविवार को समापन सत्र को संबोधित करेंगे।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार से आरंभ होने वाली भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की दो दिवसीय बैठक में हिस्सा लेने भारत मंडपम पहुंचे जहां पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। श्री रुडी ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम स्थल पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए।
प्रधानमंत्री ने उनका अभिवादन किया और फिर विकसित भारत की अवधारणा पर आधारित विकसित भारत प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया। मालूम हो कि प्रतिनिधियों के लिए बैठक स्थल पर लगाई गई प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री मोदी के भारत को विकसित देश बनाने के दृष्टिकोण और उनकी सरकार द्वारा लोगों के कल्याण और देश की प्रगति के लिए किए गए कार्यों को दर्शाया गया है।
Comments are closed.