।भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। सन 1857 क्रांति के योद्धा बाबू वीर कुमार सिंह के विजयोत्सव पर सोमवार को वीर कुंवर सिंह चौक जीरो माइल स्थित उनके आदमकद प्रतिमा पर वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समिति के लोगों ने माल्यार्पण किया।
माल्यार्पण के पश्चात लोगों को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने कहा कि देश के युवाओं को बाबू वीर कुंवर सिंह से प्रेरणा लेनी चाहिए।वो भारत में स्वतंत्रता संग्राम के जंग के इकलौती योद्धा थे जो 80 वर्ष के उम्र में भी एक ओजस्वी युवा के भांति युद्ध किया। वहीं शिक्षाविद सह टीएमबीयू के आजीवन सीनेट सदस्य डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा ने कहा कि वीर कुंवर सिंह की ख्याति से अंग्रेज भयभीत रहते थे इसलिए कहते थे की यदि यह 80 वर्ष के जगह जवान होते तो भारत 1947 के जगह 1857 में ही आजाद हो गया होता। डॉ गंगा ने कहा वह इकलौता स्वतंत्रता सेनानी हैं जिनका जयंती,बलिदान दिवस से ज्यादा विजयोत्सव मनाया जाता है। कार्यक्रम को अधिवक्ता मनोज कुमार,मृत्युंजय सिंह, पूर्व पार्षद दिनेश सिंह, सुनील कुमार सहित कई लोगों ने संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा के जिला उपाध्यक्ष डॉ रोशन सिंह कर रहे थे।मौके पर बीएलएस कॉलेज नवगछिया के एनसीसी कैडेट तुषार कुमार के नेतृत्व में उपस्थित रहे और अपनी भूमिका निभाई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनजीत सिंह, माला सिंह सुमन कुमार सिंह,राहुल तोमर, सतपाल सिंह, विक्रम सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.