बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: बनियापुर ( सारण )बनियापुर के कीड़ा मैदान में एसपीएल के पहले सीजन का ट्रॉफी सोनू एलेवेंन ने जीत दर्ज किया अपने नाम। बनियापुर के कीड़ा मैदान में शुक्रवार को सेतु ओझा प्रीमियर लीग का फाइनल मैच खेला गया। जिसमें सोनू एलेवेंन ने पहली पारी में खेलते हुए 242 रन का लक्ष्य रखा।
वहीं दूसरी पारी में निजाम 11 ने खेलते हुए 11 ओवर 71 रन मार कर टीम अल आउट हो गई। वही फाइनल मैच के मैंन ऑफ़ द मैच दीपु गिल बने। सेतु ओझा प्रीमियर लीग के मुख्य अतिथि वैपीएल संयोजक युवराज सुधीर सिंह ने 25000 हजार का राशि सेतु ओझा प्रीमियर लीग को देते हुए उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में हर संभव मदद हमारी तरफ से की जाएगी। और स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के ऊपर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हमारे चाचा विकास पुरुष थे और आज का जो सांसद है वह विनाश पुरुष है वर्तमान का जो सांसद है एक रुपया का आज तक क्षेत्र में विकास नहीं किया है।
और न किसी खिलाड़ियों के साथ खड़ा हुआ है जब हमारे चाचा प्रभुनाथ सिंह महाराजगंज लोकसभा के सांसद थे तब उन्होंने हर क्षेत्र में विकास किया है। और जब चुनाव आता है तब आप सभी लोग देश और राज को मजबूत करने के चक्कर में उन्हें भूल जाते हैं जो आपकी हर सुख दुख में खड़ा होता है इसलिए आप आने वाले लोकसभा चुनाव में जो आपके सुख-दुख में खड़ा हो उसके साथ आप खड़ा होइए। मौके पर बनियापुर मुखिया संघ के अध्यक्ष पप्पू सिंह डॉ सतीश सिंह छोटे ओझा एसपीएल के आयोजक विकास कुमार सेतु ओझा सहित अन्य लोग उपस्थित।
Comments are closed.