समस्तीपुर: खानपुर थाना क्षेत्र में एलटीएफ टीम ने गस्ती दल के पुलिस पदाधिकारी के सहयोग से मधुटोल गाँव वार्ड-(9) में छापामारी कर विदेशी शराब किया बरामद।….
शराब कारोबारी ने अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में रहा सफल।
बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थाना क्षेत्र के जहाँगीरपुर कोठिया पंचायत के मधुटोल गाँव के वार्ड-(9)में गुप्त सूचना के आधार पर एलटीएफ की टीम ने गस्ती दल के पुलिस पदाधिकारी व पुलिस फोर्स के सहयोग से छापामारी करने पहुची पुलिस की गाड़ी को देख कर शराब कारोबारी भागने लगा।
जिसे एलटीएफ पुलिस कि टीम ने शराब कारोबारी को खदेड़ने लगा।खदेड़ने के दौरान शराब कारोबारी ने प्लास्टिक के झोला में रखे शराब को फेक कर भागने में सफल रहा।जहाँ फेके गये झोला को एलटीएफ की पुलिस ने बरामद किया।उक्त बरामद झोला में रखे 750 एमएल के 3 बोतल विदेशी मिला।बरामद विदेशी शराब को जप्त कर थाना लाया।वही शराब कारोबारी अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा।वही बरामद विदेशी शराब व अंधेरे का फायदा उठा कर भागे शराब कारोबारी के बारे में पूछने पर थानाध्ययक्ष विपिन कुमार ने बताया कि अवैध शराब कारोबार करने की गुप्त सूचना के आधार पर मधुटोल गाँव के वार्ड-(9)में छापामारी के क्रम में एलटीएफ की टीम ने शराब कारोबारी को खदेड़ कर प्लास्टिक के झोला में रखे 3 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है।
तथा छापामारी के दौरान शराब कारोबारी अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा।जिसे महाल चौकीदार के माध्यम से भागे शराब कारोबारी की पहचान मधुटोल निवासी दुःखीचन्द्र महतो के पुत्र कमलेश कुमार के रूप में किया गया है।जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।वही एलटीएफ टीम के द्वारा बरामद की गई शराब को जप्त कर थानाध्ययक्ष विपिन कुमार ने अवैध शराब कारोबार करने के आरोप में मधुटोल निवासी दुःखीचन्द्र महतो के पुत्र कमलेश कुमार के विरूद्व दिनांक-12/9/2023 को बिहार मद्य निषेद्य उत्पाद अधिनियम 2018-थाना कांड संख्या-245/2023/धारा-30(a) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर शराब कारोबारी कमलेश कुमार की गिरफ्तारी के लिये छापामारी की जा रही है।
Comments are closed.