हाजीपुर: मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाईट योजना की समीक्षा के क्रम में डीएम द्वारा प्रथम चरण के कार्य को जल्द पूरा करने के दिए गये निर्देश
बिहार न्यूज़ लाईव / डॉ० संजय (हाजीपुर) डेस्क: -गाँव को रौशन करने एवं रात के समय रास्ते में होने वाली समस्या को दूर करने के लिए बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाईट योजना की अपने कार्यालय कक्ष में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी के द्वारा जिला मे लगाए जा रहे सोलर लाइट के प्रथम चरण के कार्य को जल्द पूरा कराने का निदेश जिला पंचायत राज पदाधिकारी को दिया गया और कहा गया कि इसके लिए रोस्टर बना दें और उसी के अनुसार प्रति दिन के कार्यों की प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी एवं कार्यकारी एजेंसी के साथ समीक्षा करें।अगर कार्यकारी एजेंसी सही ढंग से कार्य नही कर रही है या अनावश्यक विलम्ब करती है तो उसके विरूद्ध विभाग को लिखें।
समीक्षा में जिला पंचायत राज पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि वैशाली जिला के 255 पंचायतों के 1020 वार्ड में 10216 सोलर लाइट प्रथम चरण में लगाया जाना है।अभी तक जिला के 65 पंचायतों के 246 वार्ड में 2437 सोलर लाइट लगा दिया गया है।उन्होंने बताया कि महुआ प्रखंड के 8 पंचायतों की 30 वार्डों में 300 लाइट लगा दिया गया है। उसी प्रकार पातेपुर प्रखंड के 10 पंचायतों के 40 वार्डों में 400 लाईट,राजापाकर प्रखंड के 13 पंचायतों के 52 वार्डों में 520 सोलर लाइट, जंदाहा के 3 पंचायतों के 9 वार्डों में 90 सोलर लाइट तथा देसरी प्रखंड के सभी 8 पंचायतों के 32 वार्डों में 320 सोलर लाइट सहित कार्यकारी एजेंसी श्री राम सागर कंस्ट्रक्शन के द्वारा अभी तक कुल 1630 सोलर लाइट लगाया गया है जबकि इनको 3816 लाइट लगाने का कार्य आदेश निर्गत किया गया है।
जिला पंचायत राज पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि भगवानपुर प्रखंड के 3 पंचायतों कि 10 वार्डों में 97 सोलर लाइट, लालगंज प्रखंड के 2 पंचायतों के 8 वार्डों में 80 सोलर लाइट, चेहराकला के 07 पंचायतों के 27 वार्डों में 262 सोलर लाइट एवं गोरौल प्रखंड के 6 पंचायतों के 21 वार्डों में 212 सोलह लाइट सहित कार्यकारी एजेंसी सैन एनर्जी सॉल्यूशन के द्वारा कुल 651 सोलर लाइट लगाए गए हैं जबकि इनको 3600 लाइट लगाने का कार्य आदेश निर्गत किया गया है।
उन्होंने बताया कि बिदुपुर प्रखंड की 02 पंचायतों के 7 वार्डों में 60 सोलर लाइट, राघोपुर प्रखंड के 1 पंचायत के 4 वार्डों में 40 सोलर लाइट,महनार प्रखंड एक पंचायत के 4 वार्ड में 39 सोलर लाइट, सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के 1 पंचायत के 2 वार्ड में 17 सोलर लाइट सहित कार्यकारी एजेंसी में फोटोनिक्स वाटर टेक प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा अभी तक कुल 156 सोलर लाइट लगाए गए हैं जबकि इनको 2760 सोलर लाइट लगाने का कार्य आदेश निर्गत किया गया है। जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने बताया कि लगाए गए सोलर लाइट के विरुद्ध अभी तक 66 पंचायतों के लिए कुल 3 करोड 13 लाख 35 हजार की राशि का भुगतान कार्यकारी एजेंसियों को कर दिया गया है। वैशाली जिला में यह कार्य तीन एजेंसियों के द्वारा किया जा रहा है। एजेन्सी चयन ब्रेड़ा के द्वारा किया गया है।
जिलाधिकारी के द्वारा सभी प्रखंडों के पंचायती राज पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन एजेंसी के टच में रहें, एजेंसी के गोदामों पर प्रतिदिन देखें की लाइट की उपलब्धता कितनी है और प्रथम चरण के कार्यों को पूरा कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जो एजेंसी कार्य में खरा नहीं उतरेगी उसके विरुद्ध विभाग को लिखा जाय।
Comments are closed.